{"_id":"6973e8a4e665c6729c0998fb","slug":"sports-news-jammu-news-c-10-jmu1052-819187-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"69वें नेशनल स्कूल गेम्स : फाइनल में पहुंची जम्मू-कश्मीर अंडर-14 क्रिकेट टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
69वें नेशनल स्कूल गेम्स : फाइनल में पहुंची जम्मू-कश्मीर अंडर-14 क्रिकेट टीम
विज्ञापन
सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश को हराने के बाद जम्मू कश्मीर की टीम स्रोत खेल विभाग
- फोटो : samvad
विज्ञापन
मेजबान राजस्थान के साथ होगा मुकाबला, चयन ट्रायल पर उठे थे सवाल
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। विवादों और चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर की अंडर-14 बॉयज क्रिकेट टीम इतिहास रचने से एक कदम दूर है। टीम ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के अंडर-14 बॉयज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराया है। अब फाइनल मुकाबला मेजबान राजस्थान के साथ होगा।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 9.3 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गया। लेग स्पिनर फैसल अमीन पंडित ने पांच विकेट झटके। ओवेस इशाक ने दो जबकि हारिस रहमान ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने लक्ष्य को 9.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान मोहम्मद मुदरिक बेग ने नाबाद 27 रन बनाए। टीम ने दिल्ली को क्वार्टर फाइनल तो तेलंगाना को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया। लीग चरण में राजस्थान, महाराष्ट्र व गुजरात जैसी मजबूत टीमों पर जीत दर्ज की।
इससे पहले टीम चयन को लेकर विवाद रहा। पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दोबारा टीम बनाई गई। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। कोच सुरेश सिंह और प्रबंधक आरिफ हुसैन मीर के मार्गदर्शन में टीम युवा सेवा एवं खेल विभाग का प्रतिनिधित्व कर रही है। खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने टीम को उपलब्धि पर बधाई देते हुए फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। विवादों और चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर की अंडर-14 बॉयज क्रिकेट टीम इतिहास रचने से एक कदम दूर है। टीम ने 69वें नेशनल स्कूल गेम्स के अंडर-14 बॉयज टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मध्यप्रदेश को हराया है। अब फाइनल मुकाबला मेजबान राजस्थान के साथ होगा।
शुक्रवार को मध्यप्रदेश पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 9.3 ओवर में 56 रन पर ढेर हो गया। लेग स्पिनर फैसल अमीन पंडित ने पांच विकेट झटके। ओवेस इशाक ने दो जबकि हारिस रहमान ने एक विकेट हासिल किया। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने लक्ष्य को 9.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। कप्तान मोहम्मद मुदरिक बेग ने नाबाद 27 रन बनाए। टीम ने दिल्ली को क्वार्टर फाइनल तो तेलंगाना को प्री-क्वार्टर फाइनल में हराया। लीग चरण में राजस्थान, महाराष्ट्र व गुजरात जैसी मजबूत टीमों पर जीत दर्ज की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे पहले टीम चयन को लेकर विवाद रहा। पूरी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दोबारा टीम बनाई गई। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया। कोच सुरेश सिंह और प्रबंधक आरिफ हुसैन मीर के मार्गदर्शन में टीम युवा सेवा एवं खेल विभाग का प्रतिनिधित्व कर रही है। खेल विभाग की महानिदेशक अनुराधा गुप्ता ने टीम को उपलब्धि पर बधाई देते हुए फाइनल के लिए शुभकामनाएं दी हैं।