{"_id":"6973e92345e7f831e907a017","slug":"railway-news-jammu-news-c-10-jmu1052-819326-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जम्मू मंडल में 30 पूर्व सैनिक बनेंगे पॉइंट्समैन, रेलवे ने एडब्ल्यूपीओ से किया समझौता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जम्मू मंडल में 30 पूर्व सैनिक बनेंगे पॉइंट्समैन, रेलवे ने एडब्ल्यूपीओ से किया समझौता
विज्ञापन
जम्मू रेल मंडल और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट आर्गेनाइजेशन के बीच रिक्त पदों पर पूर्व सैनिकों की भर
- फोटो : samvad
विज्ञापन
- डीआरएम विवेक और एडब्ल्यूपीओ के निदेशक पूर्व कर्नल राजेश ने किया हस्ताक्षर
जम्मू। जम्मू मंडल में रिक्त पड़े पॉइंट्समैन के 30 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) के निदेशक रिटायर कर्नल राजेश ऋषि ने समझौते पर हस्ताक्षर किया।
2025 में जम्मू मंडल गठित होने के बाद से परिचालन विभाग में पॉइंट्समैन की कमी के चलते कार्यप्रणाली बाधित हो रही थी। रेलवे बोर्ड से अनुमति के बाद शुक्रवार को हुए समझौते से रेल परिचालन विभाग की कार्यप्रणाली सुगम होगी और भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। यह अनुबंध जनवरी 2026 से दिसंबर 2028 तक की अवधि के लिए मान्य होगा।
डीआरएम जम्मू विवेक कुमार ने कहा कि यह निर्णय पूर्व सैनिकों के उच्च अनुशासन और अनुभव का उपयोग कर रेलवे परिचालन में सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें पुनर्वास का अवसर देने के उद्देश्य लिया गया है। इस सफल प्रयास से रेलवे परिचालन की सुरक्षा और संरक्षा बेहतर होगी। भारतीय रेलवे में इससे पहले कई अन्य मंडलों पॉइंट्समैन नियुक्ति के लिए एडब्ल्यूपीओ के साथ समझौते किए हैं।
इस साझेदारी के तहत जम्मू मंडल में पॉइंट्समैन के पद पर 30 पूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
जम्मू। जम्मू मंडल में रिक्त पड़े पॉइंट्समैन के 30 पदों पर पूर्व सैनिकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। इसके लिए शुक्रवार को मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार और आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) के निदेशक रिटायर कर्नल राजेश ऋषि ने समझौते पर हस्ताक्षर किया।
2025 में जम्मू मंडल गठित होने के बाद से परिचालन विभाग में पॉइंट्समैन की कमी के चलते कार्यप्रणाली बाधित हो रही थी। रेलवे बोर्ड से अनुमति के बाद शुक्रवार को हुए समझौते से रेल परिचालन विभाग की कार्यप्रणाली सुगम होगी और भारतीय सेना के पूर्व सैनिकों को भी रोजगार उपलब्ध होगा। यह अनुबंध जनवरी 2026 से दिसंबर 2028 तक की अवधि के लिए मान्य होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीआरएम जम्मू विवेक कुमार ने कहा कि यह निर्णय पूर्व सैनिकों के उच्च अनुशासन और अनुभव का उपयोग कर रेलवे परिचालन में सुरक्षा बढ़ाने और उन्हें पुनर्वास का अवसर देने के उद्देश्य लिया गया है। इस सफल प्रयास से रेलवे परिचालन की सुरक्षा और संरक्षा बेहतर होगी। भारतीय रेलवे में इससे पहले कई अन्य मंडलों पॉइंट्समैन नियुक्ति के लिए एडब्ल्यूपीओ के साथ समझौते किए हैं।
इस साझेदारी के तहत जम्मू मंडल में पॉइंट्समैन के पद पर 30 पूर्व सैनिकों की भर्ती की जाएगी। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आरिश बंसल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।