{"_id":"696d4d64e6d35e1ed00cb3a5","slug":"protest-news-jammu-news-c-10-1-jmu1060-815149-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"जगती में देर रात हंगामा : जाम खुलवाने के लिए खदेड़ा तो पुल से गिर गया एक प्रदर्शनकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगती में देर रात हंगामा : जाम खुलवाने के लिए खदेड़ा तो पुल से गिर गया एक प्रदर्शनकारी
विज्ञापन
विज्ञापन
- अलग होमलैंड की मांग को लेकर कश्मीर पंडितों ने जगती में रात 11 बजे किया हाईवे जाम
- समझाने पर पुलिस से हुई कहासुनी, डीसी से बात करवाने के बाद भी नहीं माने
- एलजी से बात कराने की कर रहे थे जिद, जीएमसी में घायल ही हालत गंभीर
जम्मू। अलग होमलैंड की मांग को लेकर रविवार रात 11 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीरी पंडितों ने जाम लगा दिया। यूथ फॉर पनुन कश्मीर के बैनर तले अध्यक्ष विट्ठल चौधरी के नेतृत्व में पंडित नेशनल हाईवे-44 पर लेट गए। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर परवेज सज्जाद व अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए।
प्रदर्शनकारी सरकारी सुविधाओं के लिए नारेबाजी करते रहे। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस कारण 43 साल का व्यक्ति पुल से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे मौके पर जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया। उसका नाम अजय चमन बताया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत गंभीर है।
दरअसल, प्रवासी शिविर जगती में पांच दिवसीय अष्टभैरव जगदंबा महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार शाम को कश्मीरी पंडितों ने रथ यात्रा निकाली। यात्रा जब रात 11 बजे हाईवे पर पहुंची तो कश्मीरी पंडितों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। सड़क जाम करने के कारण दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस कर्मियों ने काफी समझाया लेकिन वह धरने से उठने तैयार नहीं हुए। इंस्पेक्टर परवेज सज्जाद ने उनकी मांग पर डीसी जम्मू से मोबाइल पर बात कराई। बावजूद वह नहीं माने और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात करने की जिद पर अड़े रहे। उनका कहना था कि दो दिन पहले तहसीलदार जगती में आए थे। उन्होंने वादा किया था कि वे एलजी मनोज सिन्हा से बात कराएंगे और उनकी मांगों को उठाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
काफी देर तक समझाने के बाद भी हाईवे नहीं खुला तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। आरोप है कि धक्कामुक्की के दौरान अजय चमन पुल से गिर गया। पुलिस ने देर रात करीब 11:30 बजे यातायात बहाल करवा लिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।
Trending Videos
- समझाने पर पुलिस से हुई कहासुनी, डीसी से बात करवाने के बाद भी नहीं माने
- एलजी से बात कराने की कर रहे थे जिद, जीएमसी में घायल ही हालत गंभीर
जम्मू। अलग होमलैंड की मांग को लेकर रविवार रात 11 बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कश्मीरी पंडितों ने जाम लगा दिया। यूथ फॉर पनुन कश्मीर के बैनर तले अध्यक्ष विट्ठल चौधरी के नेतृत्व में पंडित नेशनल हाईवे-44 पर लेट गए। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर इंस्पेक्टर परवेज सज्जाद व अन्य पुलिस कर्मी पहुंच गए।
प्रदर्शनकारी सरकारी सुविधाओं के लिए नारेबाजी करते रहे। जब वह नहीं माने तो पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। इस कारण 43 साल का व्यक्ति पुल से नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे मौके पर जीएमसी जम्मू में भर्ती करवाया गया। उसका नाम अजय चमन बताया जा रहा है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत गंभीर है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दरअसल, प्रवासी शिविर जगती में पांच दिवसीय अष्टभैरव जगदंबा महायज्ञ के तीसरे दिन रविवार शाम को कश्मीरी पंडितों ने रथ यात्रा निकाली। यात्रा जब रात 11 बजे हाईवे पर पहुंची तो कश्मीरी पंडितों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इनमें काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रहीं। सड़क जाम करने के कारण दोनों तरफ सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पुलिस कर्मियों ने काफी समझाया लेकिन वह धरने से उठने तैयार नहीं हुए। इंस्पेक्टर परवेज सज्जाद ने उनकी मांग पर डीसी जम्मू से मोबाइल पर बात कराई। बावजूद वह नहीं माने और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बात करने की जिद पर अड़े रहे। उनका कहना था कि दो दिन पहले तहसीलदार जगती में आए थे। उन्होंने वादा किया था कि वे एलजी मनोज सिन्हा से बात कराएंगे और उनकी मांगों को उठाएंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ।
काफी देर तक समझाने के बाद भी हाईवे नहीं खुला तो पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। आरोप है कि धक्कामुक्की के दौरान अजय चमन पुल से गिर गया। पुलिस ने देर रात करीब 11:30 बजे यातायात बहाल करवा लिया। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनी रही।