{"_id":"696d4d83549700b7400e437f","slug":"world-book-fair-jammu-news-c-10-jmu1052-814478-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: साहित्यकार यशपाल निर्मल के जीवन और कृतित्व पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: साहित्यकार यशपाल निर्मल के जीवन और कृतित्व पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण
विज्ञापन
विज्ञापन
- स्कूल शिक्षा में खुशी और मानसिक कल्याण पर डॉ. रोमेश की पुस्तक को मिली सराहना
जम्मू। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में जम्मू-कश्मीर से जुड़ी साहित्य और शिक्षा की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों ने अलग पहचान बनाई। एक ओर डोगरी भाषा के वरिष्ठ लेखक, भाषाविद और कवि यशपाल निर्मल के जीवन और रचनात्मक योगदान पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण हुआ, दूसरी ओर स्कूल शिक्षा में खुशी और मानसिक कल्याण को केंद्र में रखने वाली पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
यशपाल निर्मल के जीवन और कार्यों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण सरव भाषा ट्रस्ट के स्टाल पर किया गया। पुस्तक की लेखिका डॉ. आशु शर्मा हैं, जिन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि और साहित्य अकादमी की डोगरी सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य राजिंदर रंजा मुख्य अतिथि रहे, जबकि पंजाबी भाषा के युवा साहित्यकार गगन सिंह संधू ने अध्यक्षता की। राजिंदर रंजा ने कहा कि यशपाल केवल एक लेखक नहीं, बल्कि स्वयं में एक आंदोलन हैं। उन्होंने कविता, गद्य और बाल साहित्य सहित कई विधाओं में उल्लेखनीय लेखन किया है। उनका बाल उपन्यास छुट्टियां देश की 27 प्रमुख भाषाओं में अनुदित हो चुका है।
मेले में जम्मू के मनोवैज्ञानिक और लेखक डॉ. रोमेश कुमार ने अपनी पुस्तक हैप्पी स्कूल्स प्रस्तुत की। यह पुस्तक स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक विकास और नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर आधारित व्यावहारिक मार्गदर्शिका है। इसे 2025 में अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से जुड़े ग्रेटर गुड साइंस सेंटर द्वारा शिक्षकों के लिए पसंदीदा पुस्तकों की सूची में शामिल किया गया है।
Trending Videos
जम्मू। नई दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में जम्मू-कश्मीर से जुड़ी साहित्य और शिक्षा की दो महत्वपूर्ण पुस्तकों ने अलग पहचान बनाई। एक ओर डोगरी भाषा के वरिष्ठ लेखक, भाषाविद और कवि यशपाल निर्मल के जीवन और रचनात्मक योगदान पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण हुआ, दूसरी ओर स्कूल शिक्षा में खुशी और मानसिक कल्याण को केंद्र में रखने वाली पुस्तक को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली।
यशपाल निर्मल के जीवन और कार्यों पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण सरव भाषा ट्रस्ट के स्टाल पर किया गया। पुस्तक की लेखिका डॉ. आशु शर्मा हैं, जिन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कवि और साहित्य अकादमी की डोगरी सलाहकार बोर्ड के पूर्व सदस्य राजिंदर रंजा मुख्य अतिथि रहे, जबकि पंजाबी भाषा के युवा साहित्यकार गगन सिंह संधू ने अध्यक्षता की। राजिंदर रंजा ने कहा कि यशपाल केवल एक लेखक नहीं, बल्कि स्वयं में एक आंदोलन हैं। उन्होंने कविता, गद्य और बाल साहित्य सहित कई विधाओं में उल्लेखनीय लेखन किया है। उनका बाल उपन्यास छुट्टियां देश की 27 प्रमुख भाषाओं में अनुदित हो चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले में जम्मू के मनोवैज्ञानिक और लेखक डॉ. रोमेश कुमार ने अपनी पुस्तक हैप्पी स्कूल्स प्रस्तुत की। यह पुस्तक स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य, भावनात्मक विकास और नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों पर आधारित व्यावहारिक मार्गदर्शिका है। इसे 2025 में अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से जुड़े ग्रेटर गुड साइंस सेंटर द्वारा शिक्षकों के लिए पसंदीदा पुस्तकों की सूची में शामिल किया गया है।