आरएस पुरा। सीमांत गांव घराना की विवाहित पूजा देवी पत्नी कुलवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मंगलवार को पुलिस ने तीन डाॅक्टरों की टीम गठित कर मृतक का पोस्टमार्टम किया।
पोस्टमार्टम के बाद मायका पक्ष शव अपने साथ गांव अंतिम संस्कार के लिए ले गया। वहीं मंगलवार को पूजा की मौत से गुस्साए उसके परिजनों ने उपजिला अस्पताल में विरोध जताया और उसके बाद शव के साथ कस्बे के मुख्य दलजीत चौक पर भी कुछ देर विरोध-प्रदर्शन कर इसे बंद कर दिया। परिजनों ने पूजा के हत्यारों को पकड़ने की मांग करते हुए कहा कि जब तक हत्यारे पकड़े नहीं जाते, तब तक वे वहां नहीं हटेंगे लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद परिजनों ने रास्ता खोला और मृतक के अंतिम संस्कार के लिए शव ले गए।
ज्ञात रहे कि सोमवार शाम को गांव घराना निवासी पूजा देवी की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक के परिजन भी उपजिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ससुराल पक्ष पर पूजा की हत्या के आरोप लगाया। पूजा के पिता कृष्ण सिंह ने बताया कि सोमवार को शाम को ही पूजा ने उनको फोन कर यह सूचना दी थी कि उसके ससुराल वाले उसकी पिटाई कर रहे हैं और इसके बाद उनको यह खबर मिली के पूजा देवी की मौत हो गई है। मृतक के मायके वालों ने आरोप लगाया कि पूजा देवी की हत्या के लिए उसका पति कुलवीर सिंह, सास, जेठ, जेठानी व गांव का पूर्व सरपंच जिम्मेदार है। उन्होंने पुलिस से मांग की कि इन सभी को हिरासत में लिया जाए। एसडीपीओ आरएस पुरा गुरमीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया है। अब इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।