{"_id":"686c362d901123a71e096b09","slug":"water-crisis-jammu-news-c-269-1-jou1001-101728-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: एक माह से गोपाला व कमालियां में पानी की आपूर्ति बंद, 2 हजार परिवार परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: एक माह से गोपाला व कमालियां में पानी की आपूर्ति बंद, 2 हजार परिवार परेशान
विज्ञापन

लोग बोले-एक माह में मोटर ठीक नहीं करवा पाया विभाग, जल्द आपूर्ति शुरू न करने पर प्रदर्शन की चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्यौड़ियां। पुराने ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से एक माह से गांव गोपाला और कमालियां में पानी की आपूर्ति बंद है। इससे पानी के लिए दो हजार परिवार परेशान हैं। लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन जल शक्ति विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द पानी की सप्लाई सुचारु न की गई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीण रोहित कुमार और ग्रामीण विक्की कुमार ने कहा कि पानी की किल्लत करीब दो माह से है। पहले थोड़ी बहुत आपूर्ति होती थी, लेकिन अब एक महीने से बिलकुल बंद है। विभाग के अधिकारी एक महीने में खराब मोटर को ठीक नहीं करवा पाए हैं। कर्मचारी भी ईमानदारी से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। पूछने पर वे बिजली बंद होने या अन्य खराबी का बहाना बना टाल देते हैं, जिससे लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -
नए ट्यूबवेल से कनेक्शन दिए, पर सप्लाई नहीं
रोहित और विक्की ने कहा कि एक माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। हम किसे समस्या बताएं। गांव में नए ट्यूबवेल का भी निर्माण किया गया है। कनेक्शन भी दे दिए गए हैं, मगर पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र पानी की आपूर्ति सही ढंग से शुरू नहीं की तो आंदोलन शुरू कर देंगे।
-- -- -- -- -- -- -- -
आज नए ट्यूबवेल से शुरू कर देंगे पानी की आपूर्ति
गांव कमालियां में लगे पुराने ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से पानी की सप्लाई बंद है। नए लगे ट्यूबवेल का काम पूरा हो चुका है। पाइपें डालकर कनेक्शन दे दिए गए हैं। मंगलवार को सप्लाई शुरू कर लोगों की समस्या को दूर कर देंगे।
सौदागर सिंह, जेई, जल शक्ति विभाग, अखनूर
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ज्यौड़ियां। पुराने ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से एक माह से गांव गोपाला और कमालियां में पानी की आपूर्ति बंद है। इससे पानी के लिए दो हजार परिवार परेशान हैं। लोग भीषण गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं, लेकिन जल शक्ति विभाग इसे लेकर गंभीर नहीं है। लोगों ने चेतावनी दी है कि जल्द पानी की सप्लाई सुचारु न की गई तो उग्र प्रदर्शन करेंगे।
ग्रामीण रोहित कुमार और ग्रामीण विक्की कुमार ने कहा कि पानी की किल्लत करीब दो माह से है। पहले थोड़ी बहुत आपूर्ति होती थी, लेकिन अब एक महीने से बिलकुल बंद है। विभाग के अधिकारी एक महीने में खराब मोटर को ठीक नहीं करवा पाए हैं। कर्मचारी भी ईमानदारी से ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। पूछने पर वे बिजली बंद होने या अन्य खराबी का बहाना बना टाल देते हैं, जिससे लोगों को रोजाना परेशान होना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नए ट्यूबवेल से कनेक्शन दिए, पर सप्लाई नहीं
रोहित और विक्की ने कहा कि एक माह से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। कोई सुनने वाला नहीं है। हम किसे समस्या बताएं। गांव में नए ट्यूबवेल का भी निर्माण किया गया है। कनेक्शन भी दे दिए गए हैं, मगर पानी की आपूर्ति नहीं की जा रही है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि शीघ्र पानी की आपूर्ति सही ढंग से शुरू नहीं की तो आंदोलन शुरू कर देंगे।
आज नए ट्यूबवेल से शुरू कर देंगे पानी की आपूर्ति
गांव कमालियां में लगे पुराने ट्यूबवेल की मोटर खराब होने से पानी की सप्लाई बंद है। नए लगे ट्यूबवेल का काम पूरा हो चुका है। पाइपें डालकर कनेक्शन दे दिए गए हैं। मंगलवार को सप्लाई शुरू कर लोगों की समस्या को दूर कर देंगे।
सौदागर सिंह, जेई, जल शक्ति विभाग, अखनूर