सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   students from Jammu and Kashmir who have achieved success in CA final examination

ICAI CA: सपने पूरे करने का फॉर्मूला...मेहनत, भरोसा और अनुशासन, जम्मू-कश्मीर के होनहारों ने सीए में रचा इतिहास

गौरव रावत अमर उजाला, नेटवर्क जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Tue, 08 Jul 2025 08:13 AM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू-कश्मीर के होनहार छात्रों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के बल पर सीए फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल की। टॉपर्स ने बताया कि मोबाइल से दूरी, निरंतर पढ़ाई और बार-बार रिवीजन ही उनकी कामयाबी की असली कुंजी रही।

students from Jammu and Kashmir who have achieved success in CA final examination
सीए, सांकेतिक - फोटो : amar ujala

विस्तार
Follow Us

सीए फाइनल परीक्षा में कामयाबी हासिल करने वाले जम्मू-कश्मीर के होनहारों ने अमर उजाला से बातचीत में अपनी सफलता के पीछे की कहानी साझा की। टॉपर्स ने बताया कि इस परीक्षा में सफलता आसान नहीं थी, लेकिन लगातार पढ़ाई, आत्मविश्वास और अनुशासन ने उन्हें मंजिल तक पहुंचाया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने वाले उधमपुर शहर निवासी आयुष जांडियाल ने बताया कि सीए जैसी कठिन परीक्षा के लिए सबसे जरूरी है लगातार पढ़ते रहना और खुद पर भरोसा बनाए रखना। उन्होंने बताया कि मैं रोज 12 घंटे से ज्यादा पढ़ाई करता था। सीए की तैयारी में समय तो लगता है, लेकिन अगर आप लगातार लगे रहें तो सफलता मिलती ही है। आयुष की बारहवीं तक की पढ़ाई केंद्रीय विद्यालय से हुई है। उनके पिता जुगल किशोर व्यापारी हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

निरंतरता के साथ अनुशासन और धैर्य भी जरूरी 
दूसरे स्थान पर रहे मोहित गुजराल नौशेरा के रहने वाले हैं। उनके पिता एक सेवानिवृत्त प्रिंसिपल हैं। मोहित ने बताया कि उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई नौशेरा और बारहवीं की पढ़ाई जम्मू से की। उन्होंने बताया कि पढ़ाई में निरंतरता के साथ अनुशासन और धैर्य बनाए रखना भी बहुत जरूरी है. मई महीने में परीक्षा थी, तो मैंने सितंबर से ही घर से बाहर निकलना और मोबाइल चलाना पूरी तरह बंद कर दिया था। 

प्रदेश में पांचवी रैंक हासिल करने वाली मानसी चौधरी जम्मू जिले के खौड़ के मट्टू गांव की रहने वाली हैं। उनकी पढ़ाई आर्मी पब्लिक स्कूल रखमुठी से हुई है। मानसी के पिता यशपाल सेना में कार्यरत हैं। मानसी ने बताया कि उन्होंने हर विषय का बार-बार रिवीजन किया। सीए जैसी पढ़ाई को बीच में छोड़ना नहीं चाहिए और खुद पर भरोसा बनाए रखना चाहिए। यही सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed