{"_id":"6914f90dd44ddb14a10c0f29","slug":"rspura-news-biradari-news-samba-news-c-312-1-sjam1007-103101-2025-11-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: चुन (जाट) बिरादरी की वार्षिक मेल करवाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: चुन (जाट) बिरादरी की वार्षिक मेल करवाई
संवाद न्यूज एजेंसी, जम्मू
Updated Thu, 13 Nov 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
मीरा साहिब चुन (जाट) बिरादरी की वार्षिक मेल में कुलदेव स्थान पर नेमन करते भक्तजनस्रोत सं
विज्ञापन
देवस्थान पर बिरादरी के लोगों ने सुबह हवन-यज्ञ के बाद विशेष पूजा अर्चना कर लगाया भंडारा
आरएस पुरा। गांव ललयाल में बुधवार को चुन (जाट) बिरादरी की वार्षिक मेल करवाई गई। देवस्थान पर बिरादरी के लोगों ने सुबह हवन यज्ञ के बाद विशेष पूजा अर्चना कर भंडारा लगाया।
जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी बिरादरी के सदस्यों ने परिवार सहित कुलदेव स्थान पर माथा टेका और बिरादरी की खुशहाली और तरक्की की कामना की। सुबह से ही देवस्थान पर बिरादरी के लोग पहुंचना शुरू हो गए। गठित कमेटी ने देवस्थान पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए थे। इस मौके पर बिरादरी के कमल चौधरी, दर्शन चौधरी, रमेश चौधरी, मदन लाल,चैन सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप चौधरी और बाना राम ने बताया कि चुन बिरादरी की वार्षिक मेल गांव ललयाल स्थित शहीद दाता अहलो जी के देवस्थान पर हर वर्ष मनाई जाती है।
Trending Videos
आरएस पुरा। गांव ललयाल में बुधवार को चुन (जाट) बिरादरी की वार्षिक मेल करवाई गई। देवस्थान पर बिरादरी के लोगों ने सुबह हवन यज्ञ के बाद विशेष पूजा अर्चना कर भंडारा लगाया।
जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से भी बिरादरी के सदस्यों ने परिवार सहित कुलदेव स्थान पर माथा टेका और बिरादरी की खुशहाली और तरक्की की कामना की। सुबह से ही देवस्थान पर बिरादरी के लोग पहुंचना शुरू हो गए। गठित कमेटी ने देवस्थान पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर प्रबंध किए थे। इस मौके पर बिरादरी के कमल चौधरी, दर्शन चौधरी, रमेश चौधरी, मदन लाल,चैन सिंह, अशोक सिंह, प्रदीप चौधरी और बाना राम ने बताया कि चुन बिरादरी की वार्षिक मेल गांव ललयाल स्थित शहीद दाता अहलो जी के देवस्थान पर हर वर्ष मनाई जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन