{"_id":"5e4399a18ebc3ee5fb3e6c7f","slug":"scholarship-scam-in-jammu-kashmir-1-34-crore-grab-of-scholarship-of-hundreds-of-children-of-valley","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर में भी छात्रवृत्ति घोटाला, घाटी के सैकड़ों बच्चों की छात्रवृत्ति के 1.34 करोड़ हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर में भी छात्रवृत्ति घोटाला, घाटी के सैकड़ों बच्चों की छात्रवृत्ति के 1.34 करोड़ हड़पे
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: Pranjal Dixit
Updated Wed, 12 Feb 2020 11:52 AM IST
सार
- कुलगाम जिले के 474 विद्यार्थियों में से 463 लाभार्थी निकले फर्जी
- अल्पसंख्यक मंत्रालय की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मामला
- पश्चिम बंगाल के दो लोगों के अलग-अलग खातों में गई राशि, विभागीय मिलीभगत की आशंका
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में भी अल्पसंख्यक छात्रों को मिलने वाली स्कॉलरशिप में घोटाले का मामला सामने आया है। दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के सैकड़ों बच्चों की छात्रवृत्ति के 1.34 करोड़ रुपये शातिरों ने हड़प लिए। यह राशि 474 विद्यार्थियों के नाम पर निकाली गई है। इनमें से 463 लाभार्थी फर्जी निकले। अल्पसंख्यक मंत्रालय की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है। घोटाले में शामिल पश्चिम बंगाल के दो लोगों की तलाश की जा रही है।
जांच में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल के दो लोगों ने अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल कर मंत्रालय से एक करोड़ 34 लाख 21 हजार 168 रुपये हड़प लिए। दोनों ने उम्मीदवारों की फर्जी फोटो और आवेदन तक ऑनलाइन पोस्ट कर इनका सत्यापन करा दिया। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि उनके पास अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से इसकी शिकायत आई है। बताया गया कि 474 लाभार्थियों में से 463 लाभार्थी फर्जी पाए गए हैं।
317 लोगों के पैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 69 लोगों के बैंक ऑफ बड़ौदा, 69 के यूनाइटेट बैंक ऑफ इंडिया, पांच के इलाहाबाद बैंक, दो के ग्रामीण विकास बैंक और एक के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में जमा कराए गए। सभी उम्मीदवार कुलगाम के काजीगुंड के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया कि एनएसपी के जरिये इन उम्मीदवारों नेआवेदन किए थे। घोटाले में विभागीय लोगों की मिलीभगत भी हो सकती है। इसकी भी एजेंसी की ओर से जांच की जा सकती है।
Trending Videos
जांच में सामने आया है कि पश्चिम बंगाल के दो लोगों ने अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल कर मंत्रालय से एक करोड़ 34 लाख 21 हजार 168 रुपये हड़प लिए। दोनों ने उम्मीदवारों की फर्जी फोटो और आवेदन तक ऑनलाइन पोस्ट कर इनका सत्यापन करा दिया। सामान्य प्रशासनिक विभाग ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी कि उनके पास अल्पसंख्यक मंत्रालय की ओर से इसकी शिकायत आई है। बताया गया कि 474 लाभार्थियों में से 463 लाभार्थी फर्जी पाए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
317 लोगों के पैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, 69 लोगों के बैंक ऑफ बड़ौदा, 69 के यूनाइटेट बैंक ऑफ इंडिया, पांच के इलाहाबाद बैंक, दो के ग्रामीण विकास बैंक और एक के सेंट्रल बैंक आफ इंडिया में जमा कराए गए। सभी उम्मीदवार कुलगाम के काजीगुंड के रहने वाले हैं। जांच में सामने आया कि एनएसपी के जरिये इन उम्मीदवारों नेआवेदन किए थे। घोटाले में विभागीय लोगों की मिलीभगत भी हो सकती है। इसकी भी एजेंसी की ओर से जांच की जा सकती है।
कुलगाम के नोडल अफसर ने किया वेरिफिकेशन
प्रारंभिक जांच में पता चला कि शुबांकर सरकार और सलीम शेख नामक व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से यह आवेदन अपलोड किए गए। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इन्होंने यूजर नेम और पासवर्ड हासिल कर वेरिफिकेशन भी करा ली। वेरिफिकेशन कुलगाम के नोडल अफसर की ओर से की गई थी। हस्ताक्षर भी डिजिटल तरीके से किए गए।
आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में मामला दर्ज
पूरी जांच करने के बाद क्राइम ब्रांच कश्मीर ने शुबांकर सरकार निवासी पश्चिम बंगाल और सलीम शेख निवासी बदराबाद पश्चिम बंगाल के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
प्रारंभिक जांच में पता चला कि शुबांकर सरकार और सलीम शेख नामक व्यक्ति के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से यह आवेदन अपलोड किए गए। दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। इन्होंने यूजर नेम और पासवर्ड हासिल कर वेरिफिकेशन भी करा ली। वेरिफिकेशन कुलगाम के नोडल अफसर की ओर से की गई थी। हस्ताक्षर भी डिजिटल तरीके से किए गए।
आईटी एक्ट और धोखाधड़ी में मामला दर्ज
पूरी जांच करने के बाद क्राइम ब्रांच कश्मीर ने शुबांकर सरकार निवासी पश्चिम बंगाल और सलीम शेख निवासी बदराबाद पश्चिम बंगाल के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।