{"_id":"6879fb9354c3c04eaf0220ee","slug":"senior-bjp-leader-kavinder-gupta-on-friday-took-oath-as-the-new-lieutenant-governor-lg-of-the-union-territor-2025-07-18","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ladhak: लद्दाख को मिला नया उपराज्यपाल, कविंदर गुप्ता ने संभाली कमान, लेह में ली शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ladhak: लद्दाख को मिला नया उपराज्यपाल, कविंदर गुप्ता ने संभाली कमान, लेह में ली शपथ
अमर उजाला, नेटवर्क लद्दाख
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 18 Jul 2025 01:15 PM IST
सार
वरिष्ठ भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने लद्दाख के तीसरे उपराज्यपाल के रूप में लेह में शपथ ली। उन्होंने ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा का स्थान लिया और इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री समेत कई अहम पदों पर रह चुके हैं।
विज्ञापन
उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता लेह में ली शपथ
- फोटो : @DIPR_Ladakh
विज्ञापन
विस्तार
कविंदर गुप्ता ने शुक्रवार को केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के नए उपराज्यपाल के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस संवैधानिक पद पर नियुक्त किए जाने के चार दिन बाद उन्होंने पदभार संभाला।
Trending Videos
गुप्ता को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति अरुण पाली ने लद्दाख राज निवास, लेह में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य सचिव पवन कोटवाल ने राष्ट्रपति द्वारा गुप्ता की नियुक्ति का वारंट पढ़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
कविंदर गुप्ता लद्दाख के तीसरे उपराज्यपाल बने हैं। वे ब्रिगेडियर बी. डी. मिश्रा का स्थान ले रहे हैं, जिन्होंने 19 फरवरी 2024 को इस पद की जिम्मेदारी संभाली थी। मिश्रा से पहले आर. के. माथुर लद्दाख के पहले उपराज्यपाल थे, जिन्हें 2019 में जम्मू-कश्मीर राज्य के विभाजन के बाद इस पद पर नियुक्त किया गया था।
यह भी पढ़ें: Ladakh: आज लद्दाख के उपराज्यपाल बनेंगे कविंद्र गुप्ता, शपथ से पहले कहा- प्रशासन-जनता के बीच सेतु का काम करूंगा
राजनीतिक पृष्ठभूमि और अनुभव
66 वर्षीय कविंदर गुप्ता जम्मू शहर के जानीपुर क्षेत्र से हैं। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार में 51 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री रहे थे। बीजेपी द्वारा महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गुप्ता 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू नगर निगम के मेयर रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष के रूप में 1993 से 1998 तक दो कार्यकाल पूरे किए। साथ ही, वे बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव भी रहे।
उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में गांधी नगर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री रहे रमण भल्ला को हराकर पहली बार विधायक बने। चुनावों के बाद, वे सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे।
गुप्ता पूर्व में विश्व हिंदू परिषद के सचिव भी रह चुके हैं और आपातकाल के दौरान एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में लगभग 13 महीने जेल में भी रहे थे।
66 वर्षीय कविंदर गुप्ता जम्मू शहर के जानीपुर क्षेत्र से हैं। उन्होंने विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे 2018 में पीडीपी-बीजेपी सरकार में 51 दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री रहे थे। बीजेपी द्वारा महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था।
गुप्ता 2005 से 2010 तक लगातार तीन बार जम्मू नगर निगम के मेयर रह चुके हैं। उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष के रूप में 1993 से 1998 तक दो कार्यकाल पूरे किए। साथ ही, वे बीजेपी की राज्य इकाई के महासचिव भी रहे।
उन्होंने 2014 के विधानसभा चुनावों में गांधी नगर सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मंत्री रहे रमण भल्ला को हराकर पहली बार विधायक बने। चुनावों के बाद, वे सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुने गए थे।
गुप्ता पूर्व में विश्व हिंदू परिषद के सचिव भी रह चुके हैं और आपातकाल के दौरान एक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में लगभग 13 महीने जेल में भी रहे थे।