{"_id":"69260079564046e11302d253","slug":"severe-cold-in-kashmir-valley-temperature-drops-below-zero-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Weather Update: कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड... शून्य से नीचे पहुंचा पारा, जम्मू संभाग में भी गिरा तापमान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Weather Update: कश्मीर घाटी में कड़ाके की ठंड... शून्य से नीचे पहुंचा पारा, जम्मू संभाग में भी गिरा तापमान
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:46 AM IST
सार
मौसम विज्ञान विभाग श्रीनगर के अनुसार एक दिसंबर तक आसमान साफ व मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
विज्ञापन
कश्मीर घाटी
- फोटो : बासित जरगर
विज्ञापन
विस्तार
कश्मीर घाटी के पहाड़ी जिलों में पारा शून्य से नीचे चला गया है। जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में भी तापमान गिरा है। शाम को गलन भरी ठंड का एहसास हो रहा है। मौसम विज्ञान विभाग श्रीनगर के अनुसार एक दिसंबर तक आसमान साफ व मौसम सामान्य बने रहने की संभावना है।
Trending Videos
मंगलवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बटोटे में न्यूनतम तापमान 4.8, कटड़ा में 9.1, भद्रवाह में 0.4, कठुआ में 8.8, मरीपुर में न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कश्मीर के सभी पहाड़ी जिलों अनंतनाग, श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग सहित पहलगाम में पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक मुख्तार अहमद ने बताया कि प्रदेश में एक दिसंबर तक आसमान साफ बने रहने की संभावना है। सुबह व शाम को ठंडी हवाओं के बीच गलन भरी ठंड पड़ेगी।