SMVDIMA College Controversy: हिंदू संगठन सड़क पर उतरने को तैयार, प्रवेश रद्द न हुआ तो होगा बड़ा आंदोलन
एसएमवीडी मेडिकल कॉलेज में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित किए जाने के विरोध में हिंदू संगठनों ने संघर्ष समिति बनाकर आंदोलन की चेतावनी दी है। समिति का कहना है कि यदि प्रवेश रद्द नहीं किए गए तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
विस्तार
श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस (एसएमवीडीआईएमए) में 50 में से 42 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित किए जाने का विरोध तेज हो गया है। प्रवेश रद्द करने की मांग को लेकर बनाई गई संघर्ष समिति ने रविवार को स्पष्ट किया कि हम अपनी मांगों को लेकर दृढ़ हैं। एक ही मांग हैं यदि वह पूरी नहीं हुई तो सभी हिंदू संगठन सड़क पर भी उतरेंगे। समिति की सोमवार को है।
श्री सनातन धर्म सभा की तरफ से गत शनिवार को संयुक्त रूप से बुलाई गई बैठक में 60 संगठन शामिल हुए थे। इस बैठक में इस मुद्दे को लेकर विरोध व आगे की रणनीति पर चर्चा हुई थी। इसी मुद्दे पर श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का गठन किया गया है। सेवानिवृत्त कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया को संघर्ष समिति का संयोजक बनाते हुए उन्हें आंदोलन की कमान सौंपी गई है।
मनकोटिया ने रविवार को कहा कि चाहे जो हो प्रवेश रद्द कराने के लिए सड़कों पर भी उतरना पड़ेगा तो इससे पीछे नहीं हटेंगे। सोमवार को एक बैठक होगी जिसमें विरोध-प्रदर्शन के लिए स्थान तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी धाम में पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से सनातन धर्म में विश्वास करने वाले श्रद्धालु पहुंचते हैं। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की तरफ से दान दिया जाता है। उसी दान राशि से मंदिर का संचालन व सारी व्यवस्थाएं श्राइन बोर्ड करता है। ऐसे में यहां के चढ़ावे का दुरुपयोग हो यह बर्दाश्त नहीं करेंगे।
मनकोटिया ने कहा कि श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एक्सीलेंस में प्रवेश के लिए आवंटित 50 सीटों पर 42 सीटें पर मुस्लिम छात्रों को प्रवेश देने का निर्णय निश्चित तौर पर सनातन धर्म की भावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि हम अन्याय के खिलाफ हैं, किसी खास वर्ग के छात्रों के खिलाफ यह आक्रोश नहीं है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जारी हुई प्रवेश की दूसरी सूची में शामिल 17 विद्यार्थियों में एक मात्र हिंदू छात्रा है।
हर जिले में संघर्ष तेज करने के लिए समितियां बनाने के निर्देश
संयोजक ने कहा कि सोमवार को होने वाली बैठक में जम्मू संभाग के हर जिले में प्रतिनिधि अपने स्तर पर समितियों का गठन करेंगे ताकि जो भी संघर्ष हो वह बेहद सटीक, रणनीति के अनुसार हो। इस बैठक में प्रवेश प्रक्रिया को रद्द करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा।
उनका कहना था कि इस प्रवेश प्रक्रिया ने सनातन धर्म के लोगों को आहत किया है। उनकी बात देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं से हुई है। वह इस पूरे मामले में विरोध करने की मंशा के साथ अपना समर्थन देने के लिए तैयार हो चुके हैं।
संघर्ष बड़ा होगा, हर कदम फूंक फूंककर
मनकोटिया ने कहा कि संघर्ष बड़ा होगा, शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की तरफ से संचालित हो रहे इस संस्थान के सर्वेसर्वा होने के कारण उनसे मिलकर भी विरोध दर्ज करवाएंगे। हर जिले में इसको लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।