सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   six phase of jammu kashmir panchayat voting 76.9 percent

जम्मू-कश्मीर पंचायत चुनाव: छठे चरण में 76.9 प्रतिशत मतदान, मीरवाइज उमर फारूक नजरबंद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू/श्रीनगर Updated Sat, 01 Dec 2018 01:34 AM IST
विज्ञापन
six phase of jammu kashmir panchayat voting 76.9 percent
विज्ञापन
पंचायत चुनाव 2018 के छठे चरण के लिए राज्य में शनिवार को 3174 केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया। इसमें कश्मीर संभाग में 410 और जम्मू संभाग में 2764 केंद्र शामिल हैं। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 2 बजे तक चला। छठे चरण में 76.9 प्रतिशत मतदान हुआ। जम्मू संभाग में 84.6 और कश्मीर संभाग में 17.3 प्रतिशत मतदान हुआ। 
Trending Videos



दोपहर 12 बजे तक जम्मू संभाग में डोडा में 60.7% , रामबन में 63.6% , उधमपुर में 65.8%, रियासी में 53.3%, कठुआ में 63%, सांबा में 65.3%, जम्मू में 66.3%, राजोरी में 63.5% और पुंछ में 68.8% मतदान हुआ है। 

कश्मीर संभाग में बांदीपोरा में 30.2%, बारामुला 7.9%, गांदरबल में 33%, श्रीनगर 9.6%, बड़गाम 6.6%, कुलगाम में 3.4% और अनंतनाग में 5.3% मतदान हुआ है। 

हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक को एहतियाती तौर पर शनिवार को नजरबंद कर दिया गया और उनके संगठन का एक दिवसीय सत्र भी रद्द हो गया है।    मीरवाइज ने ट्वीट में आरोप लगाया कि अलगाववादियों को किसी भी प्रकार की राजनीतिक गतिविधि की अनुमति नहीं है। 

उसने अपने निगीन स्थित निवास और राजबाग स्थित हुर्रियत के कार्यालय के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने लिखा, 'एक दिवसीय हुर्रियत कार्यकर्ता/प्रतिनिधि सत्र बाधित। एकबार फिर नजरबंद। किसी भी तरह की राजनीतिक गतिविधि की कोई अनुमति नहीं है।'

मुख्य निर्वाचन अधिकारी जम्मू-कश्मीर शालीन काबरा के अनुसार छठे चरण में 771 मतदान केंद्रों अतिसंवेदनशील घोषित किए गए थे। इसमें कश्मीर संभाग में 410 और जम्मू संभाग में 361 शामिल थे। 

चुनाव में 406 सरपंच हलका और 2277 पंच वार्ड के लिए के लिए 7156 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि इस चरण में 111 सरपंच और 1048 पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 

चुनाव में 597396 मतदाता सरपंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान करेंगे जबकि 457581 पंच निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुए। 

कश्मीर संभाग में बांदीपोरा, बारामुला, गांदरबल, श्रीनगर, बड़गाम, पुलवामा, शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और जम्मू संभाग में डोडा, रामबन, उधमपुर, रियासी, कठुआ, सांबा, जम्मू, राजोरी और पुंछ में चुनाव हुआ। 

जम्मू जिला में सबसे अधिक मतदाता

छठे चरण के चुनाव के लिए जम्मू जिला में सबसे अधिक मतदाता हैं। यहां 50 पंचायत हल्कों के लिए सरपंच के मतदान के लिए 104075 और 406 पंच वार्डों के लिए 96197 मतदाता हैं। 

इसमें सरपंच पद के लिए 208 और पंच पद के लिए 366 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी तरह कठुआ में पंचायत हल्का में 97228 और पंच सीटों के लिए 81421 मतदाता मतदान करेंगे। सांबा में पंचायत हल्का में 64976 और पंच सीटों पर 60743 मतदाता मतदान करेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed