{"_id":"68e0efa3d8d023051d0a15c0","slug":"soman-wangchuk-s-wife-alleges-he-was-being-followed-in-a-car-2025-10-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि का दावा: मेरी आवाजाही पर हो रही है निगरानी, कार से उनका पीछा करने का लगाया आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि का दावा: मेरी आवाजाही पर हो रही है निगरानी, कार से उनका पीछा करने का लगाया आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 04 Oct 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार
सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने उनके आवागमन पर लगातार निगरानी और पीछा किए जाने का आरोप लगाया है, साथ ही एक कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की बात कही है। उन्होंने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है, लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने उनके आवागमन पर लगातार नजर रखने का आरोप लगाया है। अंगमो ने बताया कि दिल्ली में हर जगह उनका पीछा किया जा रहा है। वे जहां भी जाती हैं एक कार उनका पीछा करती है। साथ काम करने वाले एक कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है। वह पुलिस हिरासत में है और उसे पीटा जा रहा है और मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

Trending Videos
उन्होंने कहा, एक शीर्ष संस्था के सदस्य का फोन आया कि उन्हें डीएसपी का फोन आया है और इसमें कहा गया है कि कुछ लोग (सोनम वांगचुक) से मिल सकते हैं लेकिन जब यह लिखित में मांगा गया तो उन्होंने इंकार कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और कानून मंत्री को लिखे पत्र के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने कहा उनसे राष्ट्रीय सुरक्षा को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा, वे नहीं चाहती हैं कि यह कोई राजनीतिक मुद्दा या राजनीतिक एजेंडा बने। सोनम ने अपना जीवन विज्ञान, शिक्षा, पर्यावरण और युवाओं के लिए पवित्र उद्देश्य के साथ समर्पित किया है। इसी भावना के साथ इसे आगे बढ़ाना चाहते हैं।