{"_id":"5f43ff8b8ebc3e3d152a93cb","slug":"some-unknown-person-attacked-with-petrol-bomb-outside-crpf-camp-in-srinagar","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीनगरः सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला, तलाशी अभियान शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
श्रीनगरः सीआरपीएफ के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला, तलाशी अभियान शुरू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्रीनगर
Published by: Vikas Kumar
Updated Tue, 25 Aug 2020 01:04 AM IST
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : साकिब नबी
विज्ञापन
श्रीनगर के हब्बाकदल मुख्य चौराहे पर सोमवार की देर रात आतंकियों ने सीआरपीएफ बटालियन के बंकर पर पेट्रोल बम से हमला किया। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। केवल मोर्चा का नेट जलकर राख हो गया।
Trending Videos
बताते हैं कि आतंकियों ने मोर्चा नंबर दो के मुख्य गेट के पास पहुंचकर पेट्रोल बम दागा। इससे मोर्चा के नेट ने आग पकड़ ली, जिसे जवानों ने तुरंत बुझा दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन