{"_id":"6923609c9cd44470bc0d674d","slug":"srinagar-director-health-gave-order-duty-roaster-srinagar-news-c-10-lko1027-769699-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: वरिष्ठता और विशेषज्ञता से बने डाॅक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: वरिष्ठता और विशेषज्ञता से बने डाॅक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर
विज्ञापन
विज्ञापन
- डायरेक्टर हेल्थ कश्मीर ने डिविजन के सभी अस्पतालों के लिए निकाला सर्कुलर
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। डायरेक्टर ऑफ हेल्थ कश्मीर ने कश्मीर डिविजन के सभी जिला अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को रविवार को सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है कि वरिष्ठता और विशेषज्ञता से डाॅक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर बनाया जाए।
सर्कुलर में पारदर्शिता, जवाबदेही व सही ढंग से ड्यूटी करने के लिए और ड्यूटी पर मौजूद डाॅक्टरों की रोजाना सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। डायरेक्टर ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक और बीएमओ को नए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रोजाना ड्यूटी रोस्टर में विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, इमरजेंसी अधिकारी और छुट्टी पर गए डाॅक्टरों की जगह पर उन डाॅक्टरों के नाम भी शामिल होने चाहिए जो उन डाॅक्टरों की जगह नियुक्त किए गए हैं।
कहा गया है कि रोस्टरों को रोजाना अपडेट करें और अस्पताल परिसर के प्रमुख स्थानों पर प्रमुखता से इन्हें लगाया जाए। ये मुख्य प्रवेश द्वार या रिसेप्शन क्षेत्र, ओपीडी ब्लॉक, इमरजेंसी या कैजुअल्टी सेक्शन में लगा होना चाहिए। वहीं डायरेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदर्शित रोस्टर में प्रत्येक डाॅक्टर का नाम, पद, विभाग, ड्यूटी के घंटे या शिफ्ट और संपर्क या एक्सटेंशन नंबर स्पष्ट रूप से लिखा हो।
डायरेक्टर का कहना था कि मेडिकल सुपिरिंटेंडेंट इसे सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि रोस्टर सही और समय पर अपडेट हो। डायरेक्टर ने निर्देशों के किसी भी प्रकार के पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। डायरेक्टर ऑफ हेल्थ कश्मीर ने कश्मीर डिविजन के सभी जिला अस्पतालों और अन्य स्वास्थ्य केंद्रों को रविवार को सर्कुलर जारी किया। इसमें कहा गया है कि वरिष्ठता और विशेषज्ञता से डाॅक्टरों की ड्यूटी का रोस्टर बनाया जाए।
सर्कुलर में पारदर्शिता, जवाबदेही व सही ढंग से ड्यूटी करने के लिए और ड्यूटी पर मौजूद डाॅक्टरों की रोजाना सूची अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है। डायरेक्टर ने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक और बीएमओ को नए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि रोजाना ड्यूटी रोस्टर में विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, इमरजेंसी अधिकारी और छुट्टी पर गए डाॅक्टरों की जगह पर उन डाॅक्टरों के नाम भी शामिल होने चाहिए जो उन डाॅक्टरों की जगह नियुक्त किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा गया है कि रोस्टरों को रोजाना अपडेट करें और अस्पताल परिसर के प्रमुख स्थानों पर प्रमुखता से इन्हें लगाया जाए। ये मुख्य प्रवेश द्वार या रिसेप्शन क्षेत्र, ओपीडी ब्लॉक, इमरजेंसी या कैजुअल्टी सेक्शन में लगा होना चाहिए। वहीं डायरेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि प्रदर्शित रोस्टर में प्रत्येक डाॅक्टर का नाम, पद, विभाग, ड्यूटी के घंटे या शिफ्ट और संपर्क या एक्सटेंशन नंबर स्पष्ट रूप से लिखा हो।
डायरेक्टर का कहना था कि मेडिकल सुपिरिंटेंडेंट इसे सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार हैं कि रोस्टर सही और समय पर अपडेट हो। डायरेक्टर ने निर्देशों के किसी भी प्रकार के पालन न करने को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमों के अनुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यह निर्देश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।