{"_id":"69235ef134ad778126046f0d","slug":"srinagar-weather-minus-temperature-srinagar-news-c-10-lko1027-769702-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: श्रीनगर में माइनस 2.8 रहा न्यूनतम तापमान, दिन का पारा भी गिरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: श्रीनगर में माइनस 2.8 रहा न्यूनतम तापमान, दिन का पारा भी गिरा
विज्ञापन
श्रीनगर में सर्दी की सुबह कोहरे के बीच झेलम के पैदल पुल पर लोग। बासित जरगर
विज्ञापन
श्रीनगर में माइनस 2.8 रहा न्यूनतम तापमान, दिन का पारा भी गिरा
कश्मीर में अधिकतर जगह माइनस में पहुंचा न्यूनतम तापमान
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर में अधिकतम तापमान में कमी आई है। न्यूनतम पारा अभी भी शून्य से नीचे है। रविवार को श्रीनगर में ही न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।
विभाग के मुताबिक कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। इस एक सप्ताह में तापमान में तीन डिग्री तक की और कमी आ सकती है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान माइनस 2.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है।
पहलगाम में अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम था। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है।
साप्ताहिक बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री तेज
सर्दी बढ़ी तो गर्म कपड़ों का बाजार और गर्म हो गया। रविवार को लाल चौक पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दिनभर भीड़ रही। लोग जैकेट, स्वेटर, इनर और अन्य गर्म कपड़े खरीदते दिखाई दिए। लाल चौक पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में ब्रांडेड और नए कपड़े ही नहीं सस्ते कपड़े, जूते व अन्य सामान भी मिलता है। यहां इंपोर्टेड सेकंड हैंड कपड़ों का भी बड़ा बाजार लगता है। ऐसे में यहां श्रीनगर ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग खरीदारी करने आते हैं। रविवार को प्रताप पार्क में लगे फूड और क्राफ्ट बाजार की वजह से भी यहां काफी भीड़ रही। दिन की गुनगुनी धूप में लोग प्रताप पार्क में व्यंजनों के चटखारे लेते दिखाई दिए। यहां चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।
सर्दी के मौसम के लिए अग्नि सुरक्षा सलाह जारी
श्रीनगर में अग्नि दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और बढ़ रही सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ व्यावसायिक स्थानों में अग्नि सुरक्षा सलाह जारी की है। जिला प्रशासन ने कहा कि शुष्क मौसम की स्थिति और हीटिंग उपकरणों का व्यापक उपयोग सर्दियों के दौरान अग्नि दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी बढ़ा देता है। सलाह के माध्यम से, जिला प्रशासन श्रीनगर ने नागरिकों से आवासीय तथा व्यावसायिक क्षेत्रों में अग्नि खतरों को रोकने के लिए सुरक्षा सावधानियां अपनाने का आग्रह किया है।
ये एहतियात बरतें
- सोने से पहले या घर छोड़ने से पहले सभी इलेक्ट्रिक हीटिंग गैजेट्स, बुखारी और एलपीजी स्टोव बंद कर दें।
- कांगड़ी का उपयोग अत्यधिक सावधानी से करें और रात में इसे सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि यह गिर न जाए।
- एलपीजी हीटर का उपयोग करते समय अच्छा वेंटिलेशन बनाए रखें, निकास मार्ग साफ रखें।
- सिगरेट बट्स के लापरवाही से निपटान से बचें।
- आवासीय क्षेत्रों के पास सूखी घास और ज्वलनशील सामग्रियों का भंडारण करने से बचें।
- दोषपूर्ण या घटिया इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग न करें, उचित वायरिंग और सर्किट ब्रेकर की स्थापना सुनिश्चित करें।
- अच्छी गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक उपकरण, सही रेटिंग के फ्यूज, मिनिएचर सर्किट ब्रेकर और अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर का उपयोग करें।
- खाना पकाते समय रसोई में रहने और रसोई छोड़ने पर भले ही थोड़े समय के लिए स्टोव बंद कर दें।
- किसी भी अग्नि दुर्घटना की तुरंत सूचना अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं टोल फ्री नंबर 101 या कंट्रोल रूम श्रीनगर - 0194-2452155, 2452222 या निकटतम अग्नि स्टेशन को दें।
Trending Videos
कश्मीर में अधिकतर जगह माइनस में पहुंचा न्यूनतम तापमान
अमर उजाला ब्यूरो
श्रीनगर। कश्मीर में अधिकतम तापमान में कमी आई है। न्यूनतम पारा अभी भी शून्य से नीचे है। रविवार को श्रीनगर में ही न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 30 नवंबर तक मौसम साफ रहेगा।
विभाग के मुताबिक कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। इस एक सप्ताह में तापमान में तीन डिग्री तक की और कमी आ सकती है। श्रीनगर में अधिकतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री अधिक है। वहीं न्यूनतम तापमान माइनस 2.8 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री कम है। कश्मीर के प्रवेश द्वार काजीगुंड में अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2.4 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान माइनस 2.3 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.3 डिग्री कम है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पहलगाम में अधिकतम तापमान 13.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.9 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान माइनस 3.5 डिग्री रहा जो सामान्य से 1.4 डिग्री कम था। गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री कम है, वहीं न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1.9 डिग्री अधिक है।
साप्ताहिक बाजार में गर्म कपड़ों की बिक्री तेज
सर्दी बढ़ी तो गर्म कपड़ों का बाजार और गर्म हो गया। रविवार को लाल चौक पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दिनभर भीड़ रही। लोग जैकेट, स्वेटर, इनर और अन्य गर्म कपड़े खरीदते दिखाई दिए। लाल चौक पर लगने वाले साप्ताहिक बाजार में ब्रांडेड और नए कपड़े ही नहीं सस्ते कपड़े, जूते व अन्य सामान भी मिलता है। यहां इंपोर्टेड सेकंड हैंड कपड़ों का भी बड़ा बाजार लगता है। ऐसे में यहां श्रीनगर ही नहीं आसपास के जिलों से भी लोग खरीदारी करने आते हैं। रविवार को प्रताप पार्क में लगे फूड और क्राफ्ट बाजार की वजह से भी यहां काफी भीड़ रही। दिन की गुनगुनी धूप में लोग प्रताप पार्क में व्यंजनों के चटखारे लेते दिखाई दिए। यहां चल रहे म्यूजिक कॉन्सर्ट ने माहौल को और खुशनुमा बना दिया।
सर्दी के मौसम के लिए अग्नि सुरक्षा सलाह जारी
श्रीनगर में अग्नि दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या और बढ़ रही सर्दी को देखते हुए प्रशासन ने रविवार को आवासीय क्षेत्रों के साथ-साथ व्यावसायिक स्थानों में अग्नि सुरक्षा सलाह जारी की है। जिला प्रशासन ने कहा कि शुष्क मौसम की स्थिति और हीटिंग उपकरणों का व्यापक उपयोग सर्दियों के दौरान अग्नि दुर्घटनाओं के जोखिम को काफी बढ़ा देता है। सलाह के माध्यम से, जिला प्रशासन श्रीनगर ने नागरिकों से आवासीय तथा व्यावसायिक क्षेत्रों में अग्नि खतरों को रोकने के लिए सुरक्षा सावधानियां अपनाने का आग्रह किया है।
ये एहतियात बरतें
- सोने से पहले या घर छोड़ने से पहले सभी इलेक्ट्रिक हीटिंग गैजेट्स, बुखारी और एलपीजी स्टोव बंद कर दें।
- कांगड़ी का उपयोग अत्यधिक सावधानी से करें और रात में इसे सुरक्षित स्थान पर रखें ताकि यह गिर न जाए।
- एलपीजी हीटर का उपयोग करते समय अच्छा वेंटिलेशन बनाए रखें, निकास मार्ग साफ रखें।
- सिगरेट बट्स के लापरवाही से निपटान से बचें।
- आवासीय क्षेत्रों के पास सूखी घास और ज्वलनशील सामग्रियों का भंडारण करने से बचें।
- दोषपूर्ण या घटिया इलेक्ट्रिक उपकरणों का उपयोग न करें, उचित वायरिंग और सर्किट ब्रेकर की स्थापना सुनिश्चित करें।
- अच्छी गुणवत्ता वाले इलेक्ट्रिक उपकरण, सही रेटिंग के फ्यूज, मिनिएचर सर्किट ब्रेकर और अर्थ लीकेज सर्किट ब्रेकर का उपयोग करें।
- खाना पकाते समय रसोई में रहने और रसोई छोड़ने पर भले ही थोड़े समय के लिए स्टोव बंद कर दें।
- किसी भी अग्नि दुर्घटना की तुरंत सूचना अग्नि एवं आपातकालीन सेवाओं टोल फ्री नंबर 101 या कंट्रोल रूम श्रीनगर - 0194-2452155, 2452222 या निकटतम अग्नि स्टेशन को दें।