{"_id":"6545c9bded36cb30050ae8b7","slug":"state-investigation-agency-nia-raids-village-kuiyan-of-poonch-in-an-old-case-of-terror-funding-2023-11-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu: एसआईए ने पुंछ में टेरर फंडिंग के पुराने मामले में की छापामारी, आरोपी हुआ फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu: एसआईए ने पुंछ में टेरर फंडिंग के पुराने मामले में की छापामारी, आरोपी हुआ फरार
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 04 Nov 2023 10:04 AM IST
विज्ञापन
फाइल फोटो
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
स्टेट इन्वेस्टीगेटिंग एजेंसी (एसआईए) ने पुंछ के गांव कनूईयां में टेरर फंडिंग के एक पुराने मामले में छापामारी की। लेकिन आरोपी छापामारी के पहले ही घर से फरार हो गया। इस कारण एसआईए की टीम बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गई।
जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के करीब पांच बजे एसआईए की टीम ने इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में गांव कनूईयां की उमर कलोनी में रहने वाले टेरर फंडिंग के आरोपी मोहम्मद हफीज के घर छापामारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, शनिवार तड़के करीब पांच बजे एसआईए की टीम ने इंस्पेक्टर रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में गांव कनूईयां की उमर कलोनी में रहने वाले टेरर फंडिंग के आरोपी मोहम्मद हफीज के घर छापामारी की, लेकिन वह घर पर नहीं मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन