{"_id":"68ed47384b7b0a88ef04484f","slug":"suspicious-movement-along-loc-in-kupwara-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu and Kashmir: मच्छिल में घुसपैठ की कोशिश, सेना की फायरिंग में दो आतंकी ढेर; तलाशी अभियान तेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu and Kashmir: मच्छिल में घुसपैठ की कोशिश, सेना की फायरिंग में दो आतंकी ढेर; तलाशी अभियान तेज
अमर उजाला नेटवर्क, कुपवाड़ा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Tue, 14 Oct 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन
सार
सूत्रों ने बताया कि कुछ देर चली मुठभेड़ के दौरान हथियारों से लैस आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते इलाके से भाग निकले। आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

फाइल फोटो
- फोटो : एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरी कश्मीर के सीमांत जिले कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब मच्छिल सेक्टर में सेना के जवानों ने सीमा पार से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाया। वहीं मच्छिल और दुदनियाल के पास नियंत्रण रेखा पर दो आतंकवादी मारे गए हैं। खोज अभियान जारी है। इसकी जानकारी भारतीय सेना ने दी।

Trending Videos
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एलओसी के करीब कुंबकडी के वन क्षेत्र में पहले से प्राप्त इनपुट के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने कई जगह पर एंबुश लगाए हुए थे। जैसे ही आतंकवादियों के एक दल की मूवमेंट नजर आई तो जवानों ने उन्हें ललकारा जिस दौरान आतंकवादियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसका जवानों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया गया और एक मुठभेड़ शुरू हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
#UPDATE | Jammu and Kashmir: Two terrorists have been killed along the Line of Control (LoC) near Machil and Dudniyal in Jammu and Kashmir's Kupwara. Search operations on: Indian Army https://t.co/H2vid19VRc
— ANI (@ANI) October 14, 2025
सूत्रों ने बताया कि कुछ देर चली मुठभेड़ के दौरान हथियारों से लैस आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाते इलाके से भाग निकले। आतंकवादियों की तलाश के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। सैन्य सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी है। हालांकि इसको लेकर कोई भी औपचारिक बयान नहीं जारी किया गया।