जम्मू के जंगलों में चलेगा क्लीन-अप ऑपरेशन: ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे आतंकियों का होगा खात्मा, बनी नई रणनीति
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने जम्मू में सुरक्षा समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपे आतंकियों का गर्मी से पहले खात्मा किया जाए।
विस्तार
जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपकर बैठे आतंकियों का गर्मी आने से पहले सफाया किया जाएगा। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने वीरवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में आतंकरोधी अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले आतंकियों का खात्मा किया जाए।
इससे पहले गृह सचिव ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति, चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षा व्यवस्था की परिचालन तैयारियों पर चर्चा की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 8 जनवरी को हुई बैठक, राजोरी, पुंछ और सांबा में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ को लेकर जनरल उपेंद्र द्विवेदी के दो टूक संदेश के बाद भी पड़ाेसी मुल्क की हरकतों में कमी न आने के लिहाज से केंद्रीय गृह सचिव की यह बैठक बेहद अहम है।
बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव ने लगातार दूसरे दिन जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। वीरवार को हुई बैठक में आतंकियों के खात्मे के साथ ही इसके ईको सिस्टम और वित्तीय पोषण पर योजनाबद्ध प्रहार करने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव ने प्रदेश में सक्रिय आतंकी मददगारों के नेटवर्क के साथ आतंकियों को वित्तीय मदद देने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा। तय हुआ कि जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियां व्यापक और प्रभावी रणनीति पर काम करेंगी। इसके लिए पुलिस, अर्धसैनिक बलों व खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जा रहा है।
बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, बीएसएफ के महानिदेशक प्रवीण कुमार, सीआरपीएफ प्रमुख जीपी सिंह, डीजीपी नलिन प्रभात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।
द्रीय गृह सचिव के निर्देश
- सुरक्षा एजेंसियां घने और ऊंचाई वाले इलाकों में अभियान तेज करें।
- आतंकियों पर लगातार दबाव बनाए रखें ताकि वे अपने छिपे स्थान से बाहर निकलने को मजबूर हों।
- बाहर निकलते ही आतंकियों का खात्मा किया जाए।
- गर्मी शुरू होने से पहले सभी आतंकियों को मार गिराया जाए।
सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ चलेगा अभियान
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के बचे तंत्र और सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के खतरों को खत्म करने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जाएगा। आतंकियों के वित्तीय तंत्र को नष्ट करने के लिए फर्जी बैंक खातों की जांच में भी तेजी आएगी। केंद्रीय गृह सचिव ने बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने के षड्यंत्रों को नष्ट करने को कहा।
विशेष सुरक्षा चौकियां बनेंगी
आतंकियों के लिए मुफीद बने इलाकों में विशेष सुरक्षा चौकियां भी स्थापित की जाएंगी। इससे आतंकी एक से दूसरे क्षेत्र में नहीं जा पाएंगे। सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठरोधी तंत्र को भी और मजबूत बनाया जाएगा।