सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Terrorists hiding in high altitude areas and forests will be eliminated, strategy made

जम्मू के जंगलों में चलेगा क्लीन-अप ऑपरेशन: ऊंचाई वाले इलाकों में छिपे आतंकियों का होगा खात्मा, बनी नई रणनीति

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Fri, 16 Jan 2026 10:57 AM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने जम्मू में सुरक्षा समीक्षा बैठक कर निर्देश दिए कि ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपे आतंकियों का गर्मी से पहले खात्मा किया जाए। 

Terrorists hiding in high altitude areas and forests will be eliminated, strategy made
केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन - फोटो : @NewsNowJK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपकर बैठे आतंकियों का गर्मी आने से पहले सफाया किया जाएगा। केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन ने वीरवार को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में सुरक्षा एजेंसियों को ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में आतंकरोधी अभियानों को और तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गर्मी शुरू होने से पहले आतंकियों का खात्मा किया जाए।

Trending Videos


इससे पहले गृह सचिव ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा की स्थिति, चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों और सुरक्षा व्यवस्था की परिचालन तैयारियों पर चर्चा की। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की 8 जनवरी को हुई बैठक, राजोरी, पुंछ और सांबा में पाकिस्तानी ड्रोनों की घुसपैठ को लेकर जनरल उपेंद्र द्विवेदी के दो टूक संदेश के बाद भी पड़ाेसी मुल्क की हरकतों में कमी न आने के लिहाज से केंद्रीय गृह सचिव की यह बैठक बेहद अहम है।
विज्ञापन
विज्ञापन


बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह सचिव ने लगातार दूसरे दिन जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। वीरवार को हुई बैठक में आतंकियों के खात्मे के साथ ही इसके ईको सिस्टम और वित्तीय पोषण पर योजनाबद्ध प्रहार करने की रणनीतियों पर विस्तृत चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार केंद्रीय गृह सचिव ने प्रदेश में सक्रिय आतंकी मददगारों के नेटवर्क के साथ आतंकियों को वित्तीय मदद देने वालों पर कठोर कार्रवाई करने को कहा। तय हुआ कि जम्मू संभाग के ऊंचाई वाले इलाकों और घने जंगलों में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षा एजेंसियां व्यापक और प्रभावी रणनीति पर काम करेंगी। इसके लिए पुलिस, अर्धसैनिक बलों व खुफिया एजेंसियों के बीच समन्वय को और मजबूत किया जा रहा है।

बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो के निदेशक तपन डेका, बीएसएफ के महानिदेशक प्रवीण कुमार, सीआरपीएफ प्रमुख जीपी सिंह, डीजीपी नलिन प्रभात समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

द्रीय गृह सचिव के निर्देश

  • सुरक्षा एजेंसियां घने और ऊंचाई वाले इलाकों में अभियान तेज करें।
  • आतंकियों पर लगातार दबाव बनाए रखें ताकि वे अपने छिपे स्थान से बाहर निकलने को मजबूर हों।
  • बाहर निकलते ही आतंकियों का खात्मा किया जाए।
  • गर्मी शुरू होने से पहले सभी आतंकियों को मार गिराया जाए।


सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के खिलाफ चलेगा अभियान
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के बचे तंत्र और सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के खतरों को खत्म करने के लिए सुनियोजित अभियान चलाया जाएगा। आतंकियों के वित्तीय तंत्र को नष्ट करने के लिए फर्जी बैंक खातों की जांच में भी तेजी आएगी। केंद्रीय गृह सचिव ने बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों व पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की जम्मू-कश्मीर में हिंसा फैलाने के षड्यंत्रों को नष्ट करने को कहा।

विशेष सुरक्षा चौकियां बनेंगी
आतंकियों के लिए मुफीद बने इलाकों में विशेष सुरक्षा चौकियां भी स्थापित की जाएंगी। इससे आतंकी एक से दूसरे क्षेत्र में नहीं जा पाएंगे। सीमावर्ती इलाकों में घुसपैठरोधी तंत्र को भी और मजबूत बनाया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed