Jammu Kashmir: राजोरी में मिली बैग में छिपी 3.50 किलो की आईईडी, पुंछ-सांबा में ड्रोन की फिर घुसपैठ
सुरक्षाबलों ने राजोरी के मंजाकोट में 3.50 किलो की आईईडी बरामद कर उसे सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज किया और पुंछ-सांबा में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ नाकाम की और तलाशी अभियान जारी है।
विस्तार
सुरक्षाबलों ने वीरवार को पाकिस्तान और आतंकियों के दो बड़े षड्यंत्र विफल कर दिए। राजोरी के मंजाकोट क्षेत्र में आतंकियों ने भारी नुकसान पहुंचाने के लिए 3.50 किलोग्राम की आईईडी लगा रखी थी। इसे एक बैग में भरकर रखा गया था। सेना ने समय रहते इस विस्फोटक का पता लगाकर इसे निष्क्रिय कर दिया।
इस बीच, पुंछ और सांबा जिले में नियंत्रण रेखा व अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन की फिर से घुसपैठ हुई। सुरक्षाबलों ने सांबा में एक ड्रोन मार गिराया है। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और भारतीय सेना की 49 आरआर को मंजाकोट पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले ककोड़ा गांव संदिग्ध गतिविधि की पुख्ता सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर दोनों बलों ने जंगली इलाके में तलाशी अभियान चलाया।
तलाशी में झाड़ियों में छिपाकर रखा गया एक बैग मिला। जब सेना के बम निरोधक दस्ते ने बैग की जांच की तो उसमें से लगभग 3.50 किलोग्राम की आईईडी बरामद हुई। खतरे को देखते हुए सुरक्षाबलों ने तुरंत आईईडी को एक सुनसान जगह पर पहुंचाया और उसे सफलतापूर्वक डिफ्यूज कर दिया। इस कार्रवाई से किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुंछ में पाकिस्तान स्थित आतंकी हैंडलर अब्दुल अजीज की संपत्ति कुर्क की गई
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने पुंछ में पाकिस्तान में बैठे आतंकी हैंडलर अब्दुल अजीज की अचल संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश पर की गई। अजीज पर सीमा पार से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।
जब्त की गई संपत्ति में 10 कनाल 14 मरला भूमि है। ये पुंछ जिले में खसरा संख्या 491 के तहत आती है। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 22.05 लाख रुपये है। इस संपत्ति पर जब्ती का बोर्ड लगा दिया गया है। ये कार्रवाई मंडी पुलिस स्टेशन में दर्ज ई एंड आईएमसीओ अधिनियम की धारा 2/3 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 07/2002 के संबंध में की गई है।
अब्दुल अजीज मंडी तहसील के छंबर किनारी का रहने वाला है। सुरक्षाबलों से बचने के लिए वह एलओसी पार कर पाकिस्तान भाग गया था।वर्तमान में वह सीमा पार से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को हवा दे रहा है। अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया है। पुंछ पुलिस की पकड़ से वह लगातार दूर है। ऐसे में अब उसकी संपत्ति कुर्क की गई है। डीएसपी आपरेशन अजहर अमीन और एसएचओ मंडी शाम सिंह की अगुवाई में राजस्व विभाग की टीम ने जब्त की कार्रवाई की है।
सुरक्षा में कोहरा बड़ी चुनौती, सांबा और कठुआ में सर्च ऑपरेशन तेज : डीआईजी
जम्मू संभाग में घने कोहरे के बीच सुरक्षा एजेंसियों के सामने गंभीर चुनौती खड़ी हो गई है। कोहरे के मौसम में सुरक्षा अभियान चलाना बेहद कठिन हो जाता है, खासकर जब ड्रोन और जमीनी गतिविधियों पर नजर रखनी हो।
यहां बातें डीआईजी जम्मू शिव कुमार शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सांबा और कठुआ जिलों में तैनात जवानों से मुलाकात के दौरान कही। डीआईजी ने बताया कि बुधवार को कुछ संदिग्ध लोगों की मौजूदगी को लेकर स्थानीय स्तर पर इनपुट मिले थे। इसके बाद तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए बड़े स्तर पर तलाशी अभियान शुरू किया। कई टीमें इलाके में तैनात की गई हैं और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। इनपुट स्थानीय सूत्रों से मिले हैं। हमारा ग्राउंड इंटेलिजेंस नेटवर्क पूरी तरह सक्रिय है।
कठुआ क्षेत्र में चल रहे अभियान को लेकर डीआईजी ने कहा कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है लेकिन सुरक्षा कारणों से इस समय ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी और ग्राउंड टीमें पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर हैं।
उन्होंने कहा कि स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी), ग्राउंड इंटेलिजेंस यूनिट्स और सभी पुलिस पोस्टों का स्टाफ क्षेत्र में तैनात है। गणतंत्र दिवस से पहले क्षेत्रवार और लगातार तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। कोहरे के कारण सर्च ऑपरेशन में दिक्कतें आती हैं।
पाकिस्तान की कम नहीं हो रहीं ड्रोन हरकतें
पाकिस्तान अपनी ड्रोन घुसपैठ की हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वीरवार की रात करीब 8.35 बजे पुंछ में नियंत्रण रेखा से सटे दिडवार तेड़वां में एक पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। ये कुछ मिनटों तक भारतीय क्षेत्र में काफी ऊंचाई पर मंडराता रहा। इसे मार गिराने के लिए सेना ने कुछ राउंड गोलियां दागीं। इसके बाद वह पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में लाैट गया। इस बीच, सांबा जिले के रामगढ़ सेक्टर में भी पाकिस्तानी ड्रोन के देखे जाने की सूचना है। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।