{"_id":"6969eda3ee7b56919606b23c","slug":"police-have-arrested-two-suspects-in-connection-with-mobile-phone-theft-and-defrauding-someone-of-one-lakh-rup-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"पहले चुराया फोन, फिर की शॉपिंग: चोरों ने मोबाइल से किया एक लाख का स्कैम, दो आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहले चुराया फोन, फिर की शॉपिंग: चोरों ने मोबाइल से किया एक लाख का स्कैम, दो आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 16 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू पुलिस ने मोबाइल चोरी और ऑनलाइन ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस
- फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस ने मोबाइल चोरी और एक लाख रुपये ठगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इब्राहिम हुसैन राथर निवासी बारामुला व इशफाक अहमद पर्रे निवासी बडगाम के रूप में हुई है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार जीरो एफआईआर ट्रांसफर हुई थी। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि गुम्मट से मोबाइल चोरी हुआ है। आरोपियों ने मोबाइल की मदद से शिकायतकर्ता के खाते से लगभग एक लाख रुपये विभिन्न खातों में ट्रांसफर कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिटी थाने की टीम ने जांच के दौरान देखा कि आरोपियों ने दो किस्तों में 40-40 हजार रुपये कश्मीर में रहने वाले कुछ व्यक्तियों को ट्रांसफर किए जबकि 21,000 रुपये का मोबाइल खरीदा। पुलिस ने बेलिचराना, ज्वेल और गुम्मट सहित कई स्थानों पर दबिश दी। वीरवार को दोनों आरोपियों को जम्मू से गिरफ्तार कर मोबाइल बरामद कर लिया।
दयोली में किराना दुकान के ताले टूटे, सामान चोरी
गांव दयोली में चोरों ने बुधवार रात किराना की दुकान के ताले तोड़कर सामान और नकदी चुरा ली। दुकानदार रविंद्र कुमार ने बताया कि वीरवार सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। शटर खोलकर देखा तो अंदर सामान और गले में रखी नकदी गायब थी।