सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   The army is working on a long siege of terrorists and conducting in-depth operations.

Jammu Kashmir: आतंक की हर मूवमेंट पर नजर, जंगलों में अब नहीं मिलेगा ठिकाना, आतंकियों के खिलाफ लंबा ऑपरेशन शुरू

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Sun, 25 Jan 2026 12:14 PM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में छिपे आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों ने नई रणनीति के तहत लंबे समय तक घेराबंदी और भीतर घुसकर कार्रवाई शुरू की है।

The army is working on a long siege of terrorists and conducting in-depth operations.
सुरक्षाबल। - फोटो : बसित जरगर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू संभाग के पहाड़ी इलाकों में छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा एजेंसियां नई रणनीति के तहत अभियान चला रही हैं। अब लंबे समय तक इलाके की घेराबंदी और भीतर घुसकर कार्रवाई हो रही है। इससे आतंकियों की एक से दूसरे जिलों तक आवाजाही को रोका जा रहा है।

Trending Videos


पिछले दिनों केंद्रीय गृह सचिव की बैठक में एजेंसियों को पहाड़ी क्षेत्रों में छिपे आतंकियों की हर संभावित आवाजाही, सप्लाई लाइन और मददगार नेटवर्क को पूरी तरह काटने के बाद निर्णायक कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। सूत्रों के अनुसार इस रणनीति के तहत मुठभेड़ स्थल और उसके आसपास वाले इलाकों को कई दिनों तक सख्त घेराबंदी में रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगातार निगरानी, गश्त और तकनीकी इनपुट की मदद से आतंकियों की स्थिति व संख्या की पुष्टि की जाएगी। जम्मू संभाग में पिछले दो साल में हुई मुठभेड़ में आतंकी हर बार हमला करने के बाद घने जंगलों में भाग जाते थे। इन मुठभेड़ में सुरक्षाबलों का तो नुकसान होता था लेकिन आतंकी बचने में कामयाब रहते थे। साल के शुरुआत में बिलावर में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकियों की हर मूवमेंट पर लगातार नजर बनाई रखी। यही कारण रहा कि सुरक्षाबल आतंकी जुबैर को मार गिराने में कामयाब हो पाए। इस तरह की रणनीति को अपनाया जा रहा है ताकि आतंकियों को अब बचने में सफलता न मिल सके।

किश्तवाड़ में जल्द मारे जाएंगे आतंकी : पठानिया
सेवानिवित्त कर्नल सुशील पठानिया का कहना है कि सुरक्षाबलों ने किश्तवाड़ में भी आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। जंगल में छिपे आतंकी जल्द मारे जाएंगे। 18 जनवरी को सिंहपोरा में मुठभेड़ के बाद से तलाशी अभियान जारी है। सिंहपोरा में आतंकी ठिकाना नष्ट किया गया है। बर्फबारी व बारिश के बीच घने जंगलों को खंगाला जा रहा है। सुरक्षाबलों ने लगातार दबाव बनाया हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed