{"_id":"68ee3508c0e33703e90a2a29","slug":"the-father-also-died-of-a-heart-attack-after-his-son-died-in-his-lap-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल दहला देने वाला हादसा: गोद में बेटे ने तोड़ा दम...देख पिता को पड़ा दिल का दौरा, रास्ते में दोनों की गई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल दहला देने वाला हादसा: गोद में बेटे ने तोड़ा दम...देख पिता को पड़ा दिल का दौरा, रास्ते में दोनों की गई जान
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Tue, 14 Oct 2025 05:04 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर के बनिहाल में एक पिता अपने बीमार बेटे को अस्पताल ले जा रहा था, रास्ते में बेटे की गोद में मौत हो गई। इस सदमे से पिता को दिल का दौरा पड़ा और उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक पिता-पुत्र
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में मंगलवार सुबह एक बेहद मार्मिक घटना सामने आई, जहां अपने बीमार बेटे को अस्पताल ले जा रहे एक पिता की उसके बेटे की गोद में मौत देखने के बाद हार्ट अटैक से मौत हो गई।

Trending Videos
जानकारी के अनुसार, यह घटना बनिहाल के टेथार क्षेत्र में हुई। 45 वर्षीय शबीर अहमद गनाई अपने 14 वर्षीय बीमार बेटे साहिल अहमद को इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे। रास्ते में अचानक साहिल की तबीयत और बिगड़ गई और वह अपने पिता की गोद में बेहोश होकर गिर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने बेटे की यह हालत देखकर शबीर को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बाद में दोनों पिता-पुत्र के शव बनिहाल के उप-जिला अस्पताल लाए गए।
स्थानीय लोगों और अधिकारियों ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। परिवार पर एक साथ दो जिंदगियों के यूं चले जाने का भारी दुख टूट पड़ा है।