J&K: नाराज प्रेमिका से खुला आतंकी नेटवर्क! सीएम के बयान पर छिड़ी सियासी बहस, महबूबा और लोन ने जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला द्वारा आतंकी नेटवर्क के खुलासे में ‘नाराज प्रेमिका’ का उल्लेख किए जाने पर राजनीतिक बहस छिड़ गई, जिस पर महबूबा मुफ्ती और सज्जाद लोन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी।
विस्तार
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के एक कार्यक्रम में सफेदपोश आतंक नेटवर्क के उजागर होने के पीछे एक नाराज प्रेमिका का जिक्र करने पर बहस छिड़ गई है। जहां पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने पढ़े-लिखे युवाओं की मानसिकता पर चिंता जताई है, वहीं पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री की बात पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को एक समिट में आयोजित कार्यक्रम में गिरफ्तारियों की शुरुआती कड़ी के बारे में बताया था।
जम्मू-कश्मीर पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष व विधायक सज्जाद लोन ने कहा कि एक मौजूदा मुख्यमंत्री को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। उन्होंने कहा वह क्या कहना चाह रहे हैं, यह साफ नहीं है। उनकी इस टिप्पणी से घृणा फैल सकती है। उनकी यह बात किसी भी रूप में प्रिय नहीं हो सकती है। सज्जाद लोन ने मुख्यमंत्री के समिट में दिए बयान को भी ट्वीट किया है।
ये था पूरा नेटवर्क:
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में डॉक्टर मुजम्मिल गनई को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया था। उसकी पहचान पर एक महिला डॉक्टर समेत आठ आरोपियों को उत्तर प्रदेश से पकड़ा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इनके कब्जे से एके-47 और 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया। इस मामले की पड़ताल के दौरान दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास गाड़ी में विस्फोट हुआ था। और उसमें 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इसके बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई।
सीएम ने कहा था, नाराज प्रेमिका की शिकायत पर खुला नेटवर्क
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने एक कार्यक्रम में कहा था कि एक लड़की जो अपने पूर्व प्रेमी से नाराज थी, उसकी वजह से नेटवर्क का खुलासा हुआ है। उसने पुलिस को जाकर बताया कि पोस्टर लगाने में जिस युवक की तलाश हो रही है उसे वो जानती है और उसने लड़के के बारे में पुलिस को सारी जानकारी दे दी।
पुलिस ने श्रीनगर से आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। जब आरोपी को पकड़ा गया तो उसने बताया कि वह अकेला नहीं है। इस कृत्य में मौलवी भी शामिल है। उसकी निशानदेही पर पुलिस मौलवी के पास पहुंच गई। पुलिस ने जब मौलवी को पकड़ा तो पूछताछ में उसने डॉक्टर के शामिल होने का खुलासा कर दिया। पुलिस इसके बाद डॉक्टर के पास पहुंच गई। अब मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की बात से पूरे मामले पर नए सिरे से चर्चा हो रही है।
कश्मीर के युवाओं को दिल से जोड़ने की जरूरत : महबूबा
पीडीपी महबूबा मुफ्ती ने कहा, युवा दबाव से नहीं खुशी से सिर उठाकर जीना चाहते हैं। नौजवानों के साथ दिल जोड़ने की जरूरत है। कोशिश करेंगे एक पुल बनाने की। बंदूक छोड़ दी, पत्थर छोड़ दिए अब पढ़े-लिखे युवा आत्मघाती क्यों बन रहे हैं, इसे समझने की जरूरत है। पीडीपी बात करना चाहती है कि उन्हें कौन सी तकलीफ है जो मौत को गले लगाने को तैयार हैं।
सीएम को ऐसी बातें शोभा नहीं देती : सज्जाद लोन
जम्मू-कश्मीर पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष व विधायक सज्जाद लोन ने कहा, एक मौजूदा मुख्यमंत्री को ऐसी बातें शोभा नहीं देती हैं। उन्होंने कहा, वह क्या कहना चाह रहे हैं, यह साफ नहीं है। उनकी इस टिप्पणी से घृणा फैल सकती है। उनकी यह बात किसी भी रूप में प्रिय नहीं हो सकती है।