सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   Tourists are being cheated; they are promised three rooms but given only two, and are taken on a tour of Kashm

फोन पर दिखाई फोटो, हकीकत में मिली निराशा: पैकेज के नाम ठगे जा रहे पर्यटक, गाड़ी में बैठे-बैठे घुमा दिया कश्मीर

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: निकिता गुप्ता Updated Wed, 14 Jan 2026 05:29 PM IST
विज्ञापन
सार

जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों ने टूर एजेंट और होटल पर पैकेज में धोखाधड़ी का आरोप लगाया, तीन रूम का वादा करके केवल दो रूम दिए और दिखाए गए होटल जैसी सुविधाएं नहीं मिलीं। वे प्रशासन से ऐसे सिंडिकेट पर कड़ी कार्रवाई और निगरानी बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

Tourists are being cheated; they are promised three rooms but given only two, and are taken on a tour of Kashm
मोबाइल पर दिखाई गई होटल की फोटो और वास्तविकता में मिले कमरे की स्थिति। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक तरफ सरकार पर्यटन को बढ़ाने की कवायद में जुटी है, दूसरी तरफ टूर एंड ट्रैवेल व होटल एजेंट वाले पर्यटकों को ठगने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। ठगे जाने के बाद एसे ही पर्यटकों के ग्रुप ने अमर उजाला को इस पूरी घटना को साझा किया। उनका कहना है कि बीते कई वर्षों से हम लोग यहां आ रहे पर इस तरह की घटना पहली बार हुई। श्रीनगर घूमने का सपना लेकर आए और निराश होकर लौट रहे इन पर्यटकों ने जम्मू रेलवे स्टेशन पर अमर उजाला से पूरे घटनाक्रम को साझा किया। जाते-जाते उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन से एसे सिंडिकेट के खिलाफ सख्त कार्रवाई और इनकी निगरानी बढ़ाने की मांग की है।

Trending Videos


समूह के सदस्य अतुल यादव व रीतेश सिंह कहते हैं कि कटड़ा में श्री माता वैष्णो देवी का दर्शन करने के बाद उन्होंने मां गौरी ट्रैवल एजेंट से पैकेज लिया था। पटनीटाप, श्रीनगर से सोनमर्ग और फिर जम्मू स्टेशन तक छोड़ने का पैकेज लेकर हम लोग निकले। गाड़ी में बैठे-बैठे सारे साइट घूमा दिया। तीन रूम होटल में देने का वादा करके दो रूम में काम चलाने को कह दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

Tourists are being cheated; they are promised three rooms but given only two, and are taken on a tour of Kashm
पर्यटक समूह - फोटो : अमर उजाला

होटल की फोटो कुछ दिखाई, हकीकत देख घूमने का शौक हुआ खत्म
पर्यटक समूह में शामिल अभिषेक दुबे, अमलेश और अमरजीत यादव, अरविंद पटेल, मनोज जेएमडी, रामजनम यादव, राजन सिंह उपाध्याय, सूरज और बृजेश उपाध्याय घूमने का रोडमैप और होटल का पैकेज दिखाते हुए कहते हैं कि हमें जो फोटो दिखाई गई उसे देख हम सब बहुत खुश थे। वहां पहुंचने पर हम सबका घूमने का शौक और पूरी खुशी काफूर हो गई। अभिषेक ने होटल की तस्वीर साझा करते हुए कहा कि पहलगाम हमले के बाद हम लोग तो हिम्मत ही नहीं कर पा रहे थे। अब की तो यहां आकर ठगा महसूस कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार हर किसी को आमंत्रित कर रही है और उनके यहां आने पर इस तरह से ठगा जा रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed