{"_id":"69675b2e2e1dd543ba0f9bc9","slug":"women-from-remote-villages-in-jammu-took-up-the-responsibility-of-security-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर की वीरांगनाएं: आतंकवाद के खिलाफ सरहद की महिलाओं ने उठाई बंदूक, आतंकियों के लिए बनीं चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर की वीरांगनाएं: आतंकवाद के खिलाफ सरहद की महिलाओं ने उठाई बंदूक, आतंकियों के लिए बनीं चुनौती
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:31 PM IST
विज्ञापन
सार
सैकड़ों महिला वीडीजी सदस्यों ने डोडा, किश्तवाड़ और रामबन के गांवों में आतंकवाद के खिलाफ अपनी बहादुरी साबित की और सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बनकर उभरी हैं।
डोडा के देसा में वीडीजी सदस्यों को प्रशिक्षण देती सेना व पुलिस।
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में सैकड़ों महिला विलिज डिफेंस गार्ड (वीडीजी) सदस्यों ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपनी क्षमता साबित कर रही। 1990 के दशक की शुरुआत से इन जिलों में आतंकवाद का मुकाबला करने वाली ये महिलाएं अपने गांवों की सुरक्षा का भरोसेमंद स्तंभ बन गई हैं।
Trending Videos
एसपी भद्रवाह विनोद शर्मा ने बताया कि कठोर सर्दियों के दौरान कई पुरुष सदस्य अपनी आजीविका कमाने के लिए उत्तराखंड, दिल्ली और मुंबई जैसे अन्य राज्यों में चले जाते हैं। इस दौरान कई गांवों में बुजुर्गों को छोड़कर कोई पुरुष सदस्य नहीं रहता, जिससे ये क्षेत्र आतंकवादी गतिविधियों के प्रति संवेदनशील हो जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन गांवों को सुरक्षित रखने के लिए महिला वीडीजी सदस्यों को प्रशिक्षित किया गया है। ये महिलाएं देश की सुरक्षा के लिए उतनी ही चिंतित हैं जितनी उनके पुरुष साथी। हम उन्हें आतंकवादियों से लड़ने की रणनीति और तरीके सिखाते हैं और उन्होंने खुद को साबित किया है। अब तक हमें इन बहादुर महिलाओं से बेहतरीन परिणाम मिले हैं।
वीडीजी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी से अब दूरदराज के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत हुई है और आतंकवादियों के लिए इन गांवों में सेंध लगाना मुश्किल हो गया है।
यह खबर भी पढ़ें: Jammu: वीडीजी बनेंगे आतंक का काल, सीमा से जंगल तक साजिशों का टूटेगा जाल, सेना-पुलिस दे रही विशेष प्रशिक्षण
VIDEO | Jammu and Kashmir: Hundreds of female VDG (Village Defence Guards) members who took to guns to join the fight against terrorism in hilly Doda, Kishtwar and Ramban districts since early nineties have proved their mettle and emerged as a reliable force to counter the… pic.twitter.com/V8E4EXCFwE— Press Trust of India (@PTI_News) January 14, 2026