{"_id":"696735130101d5043502c893","slug":"house-demolished-property-confiscated-yet-criminal-lahu-evades-arrest-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: मकान ढहा, संपत्ति कुर्क… फिर भी कानून की पकड़ से बाहर बदमाश लाहु गुज्जर, आरोपी अब भी फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: मकान ढहा, संपत्ति कुर्क… फिर भी कानून की पकड़ से बाहर बदमाश लाहु गुज्जर, आरोपी अब भी फरार
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 14 Jan 2026 11:48 AM IST
विज्ञापन
सार
कुख्यात अपराधी गुलजार अहमद उर्फ लाहु गुज्जर हत्या के प्रयास, नशा और पशु तस्करी समेत कई गंभीर मामलों में नामजद होने के बावजूद अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस
- फोटो : निकिता गुप्ता
विज्ञापन
विस्तार
कुख्यात अपराधी गुलजार अहमद उर्फ लाहु गुज्जर आज भी गिरफ्त से दूर है। हत्या के प्रयास, नशा व मवेशी तस्करी और पुलिस पर जानलेवा हमला करने जैसे गंभीर मामलों में नामजद गुज्जर ने न सिर्फ जम्मू बल्कि सांबा में नेटवर्क बनाया है। यहां नशे के रूप में मौत का सामान बेच रहा है। हालांकि पुलिस ने कार्रवाई कर उसका मकान गिराया, संपत्ति कुर्क की, मगर बदमाश तक नहीं पहुंच सकी।
Trending Videos
लाहु गुर्जर बिश्नाह के बजीरू चक गांव का है जहां दूध बेचने का काम करता था। बाद में उसने पशु तस्करी की और इसके जरिये अपराध की दुनिया में कदम रखा। नशा तस्करी, चोरी, लूट और हत्या के प्रयास जैसी गंभीर मामलों में शामिल होता गया। बिश्नाह, अरनिया, आरएस पुरा, बाड़ी ब्राह्मणा सहित कई थानों में 15 मामले दर्ज हैं। एक साल पहले बिश्नाह, मीरां साहिब में पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई लेकिन वह चकमा देकर फरार हो गया। गैंगस्टर के लिंक इतने मजबूत हो चुके हैं कि वह पुलिस के छापे से पहले ही इलाका छोड़ रहा है।वहीं जब इस संबंध में डीआईजी शिव कुमार शर्मा से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
2024 में पथराव कर भागा था
गिरफ्तारी में नाकाम हुई पुलिस ने लाहु गुज्जर की संपत्तियों पर कार्रवाई की। बजीरू चक में स्थित दो मंजिला मकान जमींदोज किया जिसकी कीमत करीब 70 से 80 लाख रुपये थी। अन्य संपत्तियों को भी सीज किया। उसके भाई याकूब अहमद उर्फ युका को पुलिस पर जानलेवा हमले के मामले में गिरफ्तार किया है। उसके मकान को भी ध्वस्त किया गया। 2024 में पुलिस टीम के साथ तड़के तीन बजे लाहु के ठिकाने पर पहुंची लेकिन वह पथराव कर साथियों की मदद से बचकर निकल गया।