J&K Rajya Sabha polls : राज्यसभा चुनाव में दो नामांकन रद्द, अब सात प्रत्याशी मैदान में, BJP और नेकां में टक्कर
मंगलवार को विधानसभा सचिवालय में निर्वाचन विभाग की निगरानी में नामांकन पत्रों की जांच की गई। करीब तीन बजे तक चली इस बैठक में दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। बाहर होने वालों में तेलंगाना और महाराष्ट्र के निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

विस्तार
राज्यसभा में नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब मैदान में सात प्रत्याशी रह गए हैं। इनमें चार नेशनल कॉन्फ्रेंस और तीन भाजपा के हैं। चार राज्यसभा सीटों के लिए कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे।

मंगलवार को विधानसभा सचिवालय में निर्वाचन विभाग की निगरानी में नामांकन पत्रों की जांच की गई। करीब तीन बजे तक चली इस बैठक में दो उम्मीदवारों के नामांकन रद्द किए गए। बाहर होने वालों में तेलंगाना और महाराष्ट्र के निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं। चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं।
पहली अधिसूचना में तीन नामांकन दाखिल किए गए हैं। इनमें भाजपा के अली मोहम्मद मीर, नेकां के चौधरी मोहम्मद रमजान और निर्दलीय प्रभाकर दादा शामिल थे। इनमें से प्रभाकर दादा का नामांकन रद्द हो गया है। दूसरी अधिसूचना में भाजपा के राकेश महाजन और नेकां के सज्जाद अहमद किचलू ने नामांकन दाखिल किए हैं। इन दोनों के नामांकन स्वीकार हो गए हैं।
तीसरी अधिसूचना में चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें भाजपा के सतपाल शर्मा, नेकां के इमरान नवी डार और गुरविंदर सिंह ओबरॉय के साथ ही निर्दलीय कांते सयाना का नाम शामिल था। निर्वाचन विभाग ने निर्दलीय प्रत्याशी कांते सयाना का नामांकन रद्द कर दिया है। अब तीसरी अधिसूचना के आधार पर तीन प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। इनमें एक भाजपा और दो नेकां के हैं।
राज्यसभा की चारों सीटों पर मतदान 24 अक्तूबर को होगा। सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान की प्रक्रिया चलेगी और इसी दिन गणना के बाद परिणाम भी घोषित हो जाएंगे। सत्ताधारी दल नेशनल कॉन्फ्रेंस और मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा दोनों ने ही राज्यसभा में जीत का दावा किया है। सदन में नेकां के पास 41 विधायक हैं और भाजपा के 28 विधायक हैं। इसके अलावा कांग्रेस के छह, पीडीपी के तीन, आप, जेकेपीसी और माकपा के एक-एक विधायक सहित सात निर्दलीय विधायक हैं।
दो नामांकन कमियां पाए जाने पर किए रद्द
जांच के बाद सात प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं जबकि दो नामांकन में कमियां पाए जाने के बाद उन्हें रद्द कर दिया गया है। चारों सीटों के लिए 24 अक्तूबर को मतदान होगा। -मनोज पंडित, निर्वाचन अधिकारी और सचिव विधानसभा