सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Jammu News ›   union minister Kiren rijiju address program in Katra

Jammu: कटरा में केन्द्रीय मंत्री रिजिजू ने कहा- अनुच्छेद 370 हटने के बाद विकास मार्ग पर जम्मू-कश्मीर

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: राहुल तिवारी Updated Fri, 24 Oct 2025 03:37 PM IST
विज्ञापन
सार

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू कटरा में गुरुवार को एक कार्यक्रम को संबंधोति किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की किस्मत बदल गई है और अब यह क्षेत्र शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। 
 

union minister Kiren rijiju address program in Katra
किरेन रिजिजू, केंद्रीय मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनुच्छेद 370 के हटने के बाद जम्मू-कश्मीर की किस्मत बदल गई है और अब यह क्षेत्र शांति और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है। रिजिजू ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है और हर जगह लोगों को विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।

Trending Videos


रिजिजू ने कहा कि दुनिया कश्मीर को देखना चाहती है। यह बहुत सुंदर जगह है और जब यहां शांति और प्रगति दोनों होंगी, तो यह और भी भव्य दिखाई देगा। रिजिजू ने यह बात कटरा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही, जहां प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए देशव्यापी कार्यक्रम के तहत युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन


रिजिजू ने कहा कि मैं कई वर्षों से कश्मीर आता रहा हूं। 1970 के दशक में, 1980 के दशक में, और 1990 व 2000 के बाद भी। लेकिन 2014 के बाद जिस तरह का विकास जम्मू-कश्मीर में शुरू हुआ, वैसा पहले कभी नहीं हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने से पहले भारतीय संविधान के कई प्रावधान और आरक्षण नीतियां जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं थीं।

उन्होंने कहा कि पहले कई केंद्रीय योजनाएं लोगों तक नहीं पहुंच पाती थीं, लेकिन अनुच्छेद 370 हटने के बाद बहुत काम हुआ है। रिजिजू ने बताया कि खेल और कानून मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई खेल सुविधाएं, ऑडिटोरियम, मल्टी-स्पोर्ट्स सेंटर, प्रशिक्षण केंद्र और अदालतों के बुनियादी ढांचे, जिनमें उच्च न्यायालय भवन भी शामिल हैं, शुरू किए थे।

बिहार की राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करते हुए रिजिजू ने कहा, आज प्रधानमंत्री बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर जी के जन्मस्थान छपरा से अपना प्रचार अभियान शुरू कर रहे हैं। इससे एक बहुत मजबूत संदेश जाएगा। पूरा बिहार जानता है कि केवल मोदी जी के नेतृत्व में ही बिहार नई ऊंचाइयों को छू सकता है। कोई भी जंगलराज की वापसी नहीं चाहता।

राजद नेता तेजस्वी यादव को बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर उन्होंने कहा कि सिर्फ किसी का नाम घोषित कर देने से कुछ नहीं होता। जनता की स्वीकृति ही सबसे अहम है। यह लोकतंत्र है और इसमें जनता सर्वोपरि है। आज पूरे देश में पीएम मोदी की लहर है और लोग मानते हैं कि उनके नेतृत्व में भारत का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।

जब उनसे नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने की मांग पर टिप्पणी मांगी गई, तो रिजिजू ने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। रिजिजू ने उन 51,000 युवाओं को शुभकामनाएं दीं जिन्हें सरकारी नौकरियां दी गईं। उन्होंने कहा, विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी युवाओं को बहुत-बहुत बधाई। जब किसी को नौकरी मिलती है, तो खुशी सिर्फ व्यक्ति की नहीं होती बल्कि पूरे परिवार और समाज की होती है।

रिजिजू ने कहा कि युवाओं से कहा कि सरकारी सेवा को देश की सेवा का अवसर समझें। आज दिए गए 51,000 नियुक्ति पत्र सरकारी नौकरियां हैं। यानी देश की सेवा का अवसर। मैं युवाओं से कहना चाहता हूं कि इसे सिर्फ नौकरी न समझें, बल्कि देश की सेवा की जिम्मेदारी के रूप में देखें।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed