{"_id":"68fa9663a6311490350f2e39","slug":"incomplete-preparation-of-zone-wise-system-now-trial-from-29th-rspura-news-c-10-jam1005-744657-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu News: जोनवार व्यवस्था की अधूरी तैयारी, अब 29 से ट्रायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu News: जोनवार व्यवस्था की अधूरी तैयारी, अब 29 से ट्रायल
विज्ञापन
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। शहर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो संचालन जोनवार करने के फैसले के बाद वीरवार से पांच दिनों तक ट्रायल किया जाना था लेकिन चालकों ने इससे किनारा कर लिया।
अधूरी तैयारियों और जानकारी के अभाव में संशय के बादल न छंटने के बाद ट्रायल अब 29 अक्तूबर से करने का निर्णय लिया गया है। डीसी के साथ वीरवार को हुई बैठक के बाद लिए गए निर्णय की श्री माता वैष्णो देवी ई-रिक्शा, ई-ऑटो यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर ने सभी एसोसिएशन से जानकारी साझा की है।
यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर ने बताया कि जोनवार ई-रिक्शा और ऑटो संचालन को लेकर अभी चालकों की कोई तैयारी नहीं है। उनकी तरफ से इस व्यवस्था को लेकर कई संशय और सवाल उठाए गए हैं जिनका समुचित समाधान कराना है। साथ ही किस तरह नंबर प्लेट में कलर किया जाना है, किस तरह ऑटो व ई-रिक्शा के आगे और पीछे बाॅर्डर लाइन विभिन्न जोनवार निश्चित रंग में बनाई जानी है।
इसको लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर बात होगी। जो संशय हैं उनको 27 अक्तूबर तक दूर कर लिया जाएगा।
डीसी डाॅ. राकेश मिन्हास के साथ हुई बैठक में चालकों की इन समस्याओं को रखा गया। इसमें कहा गया कि अभी ट्रायल के लिए चालक पूरी तरह तैयार नहीं हैं। ऐसे में पांच दिन का और समय दिया जाए।
ट्रायल को 29 अक्तूबर से कराए जाने पर सहमति बनी है। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि ट्रायल के बाद जो भी समस्याएं आएंगी उनके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। चालकों के साथ किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।
Trending Videos
जम्मू। शहर में ई-रिक्शा और ई-ऑटो संचालन जोनवार करने के फैसले के बाद वीरवार से पांच दिनों तक ट्रायल किया जाना था लेकिन चालकों ने इससे किनारा कर लिया।
अधूरी तैयारियों और जानकारी के अभाव में संशय के बादल न छंटने के बाद ट्रायल अब 29 अक्तूबर से करने का निर्णय लिया गया है। डीसी के साथ वीरवार को हुई बैठक के बाद लिए गए निर्णय की श्री माता वैष्णो देवी ई-रिक्शा, ई-ऑटो यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर ने सभी एसोसिएशन से जानकारी साझा की है।
यूनियन के अध्यक्ष गौरव कपूर ने बताया कि जोनवार ई-रिक्शा और ऑटो संचालन को लेकर अभी चालकों की कोई तैयारी नहीं है। उनकी तरफ से इस व्यवस्था को लेकर कई संशय और सवाल उठाए गए हैं जिनका समुचित समाधान कराना है। साथ ही किस तरह नंबर प्लेट में कलर किया जाना है, किस तरह ऑटो व ई-रिक्शा के आगे और पीछे बाॅर्डर लाइन विभिन्न जोनवार निश्चित रंग में बनाई जानी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसको लेकर यातायात विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर बात होगी। जो संशय हैं उनको 27 अक्तूबर तक दूर कर लिया जाएगा।
डीसी डाॅ. राकेश मिन्हास के साथ हुई बैठक में चालकों की इन समस्याओं को रखा गया। इसमें कहा गया कि अभी ट्रायल के लिए चालक पूरी तरह तैयार नहीं हैं। ऐसे में पांच दिन का और समय दिया जाए।
ट्रायल को 29 अक्तूबर से कराए जाने पर सहमति बनी है। यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि ट्रायल के बाद जो भी समस्याएं आएंगी उनके आधार पर निर्णय लिया जाएगा। चालकों के साथ किसी तरह की नाइंसाफी नहीं होने दी जाएगी।