{"_id":"613ddff63bd84b5a2b7bfa63","slug":"union-minister-of-state-for-defense-and-tourism-said-border-and-horticulture-will-promote-tourism-in-jammu-and-kashmir","type":"story","status":"publish","title_hn":"जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा- सीमा और बागवानी पर्यटन को देंगे बढ़ावा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जम्मू-कश्मीर: केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री ने कहा- सीमा और बागवानी पर्यटन को देंगे बढ़ावा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Sun, 12 Sep 2021 04:39 PM IST
सार
राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करके जम्मू और कश्मीर के सार को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
गुलमर्ग
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्र सरकार के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत केंद्रीय रक्षा और पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने शनिवार को रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ फोर्स में जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ विस्तृत बातचीत की। इसके अलावा भट्ट ने केंद्र शासित प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न हितधारकों से भी मुलाकात की।
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर पर्यटन सचिव सरमद हफीज, निदेशक पर्यटन कश्मीर डॉ गुलाम नबी इतू और विभाग के अन्य अधिकारियों ने विस्तृत जानकारी दी। भट्ट ने बुनियादी ढांचे और मौजूदा उपायों के साथ उपलब्ध संभावनाओं को भी रेखांकित किया। उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश के पर्यटन परिदृश्य को बढ़ावा देने के लिए समग्र परिदृश्य के विकास और सुधार के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करके जम्मू और कश्मीर के सार को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र में पर्यटन से संबंधित मौजूदा रास्तों के अलावा, सीमा पर्यटन, पर्यावरण पर्यटन और बागवानी पर्यटन को प्राथमिकता के आधार पर लिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र से जुड़े हितधारकों के साथ बैठक की।
बातचीत के दौरान टूर एंड ट्रेवल ऑपरेटरों और होटल व्यवसायियों के प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक के दौरान उद्योग जगत के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों और मुद्दों को सामने रखा गया। भट्ट ने केंद्र सरकार का समर्थन और सहायता सुनिश्चित की जो क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पयर्टन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री द्वारा एक माउंटेन बाइकिंग अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।