{"_id":"6961c47d3d2f15951a0426de","slug":"weapons-dropped-by-drone-in-samba-jammu-and-kashmir-security-agencies-launched-a-major-search-operation-2026-01-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ड्रोन से गिराए हथियार: सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन, हथियार और गोला-बारूद बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ड्रोन से गिराए हथियार: सुरक्षा एजेंसियों ने चलाया बड़ा सर्च ऑपरेशन, हथियार और गोला-बारूद बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Published by: शाहरुख खान
Updated Sat, 10 Jan 2026 08:51 AM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू के सांबा में ड्रोन से हथियार गिरा दिए। सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च अभियान चलाकर हथियार और गोला-बारूद बरामद किया।
सांबा में बरामद हथियार
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू में सीमावर्ती सांबा जिले में बीती रात को स्थानीय लोगों ने ड्रोन देखे। ड्रोन मूवमेंट के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं।
संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट और त्वरित कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने देर रात करीब दो मिनट तक गांव पलूरा (Paloora) के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन के गायब होने के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
Trending Videos
संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट और त्वरित कार्रवाई
स्थानीय निवासियों ने देर रात करीब दो मिनट तक गांव पलूरा (Paloora) के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन उड़ते हुए देखा। ड्रोन के गायब होने के तुरंत बाद, स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही, सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके की घेराबंदी कर दी और एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बरामदगी का विवरण
सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। बरामद की गई वस्तुओं में शामिल हैं:
सर्च ऑपरेशन के दौरान, सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी। बरामद की गई वस्तुओं में शामिल हैं:
- 2 पिस्टल
- 1 हैंड ग्रेनेड
- 3 मैगजीन
लगभग 16 पिस्टल राउंड
यह बरामदगी इस बात का संकेत देती है कि ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से हथियार और संदिग्ध सामग्री गिराने के लिए किया जा रहा था।
यह बरामदगी इस बात का संकेत देती है कि ड्रोन का इस्तेमाल सीमा पार से हथियार और संदिग्ध सामग्री गिराने के लिए किया जा रहा था।
सुरक्षा की कड़ी निगरानी
घटना के बाद, सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए लगातार गश्त कर रही हैं।
घटना के बाद, सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने के लिए लगातार गश्त कर रही हैं।