सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   BJP delegates meet Jharkhand Guv seek judicial inquiry into police action during protest march

झारखंड: राज्यपाल से मिला BJP का प्रतिनिधिमंडल, विरोध मार्च के दौरान पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: निर्मल कांत Updated Sat, 15 Apr 2023 07:22 PM IST
सार

इस सप्ताह की शुरुआत में रांची में भगवा पार्टी के राज्य सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में धुर्वा पुलिस थाने में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रकाश, दास और मरांडी सहित 41 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विज्ञापन
BJP delegates meet Jharkhand Guv seek judicial inquiry into police action during protest march
भाजपा के प्रदर्शन पर लाठीचार्ज - फोटो : ट्विटर/भाजपा झारखंड
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाजपा के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन से मुलाकात की और 11 अप्रैल को राज्य सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान भगवा पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पुलिस कार्रवाई की न्यायिक जांच की मांग की।

Trending Videos

 

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे ये नेता
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल में दो पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और बाबूलाल मरांडी तथा दो अन्य नेता शामिल थे। उन्होंने कहा, 'हमने राज्यपाल को सूचित किया कि कैसे प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया, आंसू गैस के गोले दागे और भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जो लोकतांत्रिक तरीके से राज्य सचिवालय का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस की कार्रवाई में पार्टी के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद हमारे समर्थकों के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किए गए।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

भाजपा कार्यकर्ताओं-नेताओं के खिलाफ मामलों की न्यायिक जांच की मांग
उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस कार्रवाई और भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के खिलाफ फर्जी मामले दर्ज करने की न्यायिक जांच की मांग की है।
 

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत 41 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस सप्ताह की शुरुआत में रांची में भगवा पार्टी के राज्य सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में धुर्वा पुलिस थाने में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, प्रकाश, दास और मरांडी सहित 41 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 

पुलिस ने पांच नेताओं को नोटिस जारी कर पेश होने को कहा
धुर्वा पुलिस थाने ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सहित पांच नेताओं को नोटिस जारी कर 22 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है। यह पूछे जाने पर कि क्या वह पूछताछ के लिए पेश होंगे, प्रकाश ने कहा, समय आने दीजिए। 

और भी पढ़ें.....

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed