Jharkhand: तेतरियाखांड कोलियरी में मूसलाधार बारिश के कारण ट्रक नदी में बहा, जनजीवन प्रभावित
बताया जा रहा है कि यह ट्रक प्रमोद यादव, ग्राम पिंडारकोम का है। ट्रक मालिक के अनुसार, वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा था, लेकिन अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ने और मिट्टी कटाव के चलते ट्रक बह गया।
विस्तार
लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र में पिछले 24 घंटे से जारी मूसलधार बारिश के कारण तेतरियाखांड कोलियरी में एक ट्रक नदी में बह गया। भारी बारिश से तेतरियाखांड नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इसी कारण मिट्टी का तेज कटाव हुआ, जिससे ट्रक (संख्या JH19B 4092) नदी में जा गिरा।
बताया जा रहा है कि यह ट्रक प्रमोद यादव, ग्राम पिंडारकोम का है। ट्रक मालिक के अनुसार, वाहन पार्किंग स्थल पर खड़ा था, लेकिन अचानक नदी में पानी का स्तर बढ़ने और मिट्टी कटाव के चलते ट्रक बह गया। फिलहाल, ट्रक को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
पढ़ें: 12वीं पास छात्रों को मिलेगा आईटी सेक्टर में करियर बनाने का मौका, HCL टेक व राज्य सरकार में हुआ करार
इधर, लगातार बारिश के कारण बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लोग घरों में दुबके हुए हैं। हहारो, दामोदर समेत कई नदियों में पानी लबालब भर गया है, जिससे निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गई है। हालांकि, बारिश की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है।