{"_id":"605ff17a8ebc3e8d35341032","slug":"four-persons-of-a-family-lost-their-lives-in-an-explosion-at-their-residence-in-tisri-police-station-limits-in-jharkhand","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड : घर में हुआ जानलेवा विस्फोट, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड : घर में हुआ जानलेवा विस्फोट, एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गिरिडीह
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 28 Mar 2021 08:31 AM IST
सार
- झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी इलाके की घटना
- गैस सिलेंडर और बम विस्फोट दोनों एंगल पर पुलिस जांच कर रही है
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के गिरिडीह जिले के तिसरी पुलिस स्टेशन की सीमा में एक घर में विस्फोट के कारण एक ही परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। प्रथम दृष्टया यह सिलेंडर ब्लास्ट प्रतीत हो रहा है।
Trending Videos
गिरिडीह की एसपी अमित रेणु ने इसकी जानकारी दी है। दूसरी तरफ इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल व्याप्त है। अभी पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है। गैस सिलेंडर और बम विस्फोट दोनों एंगल पर पुलिस जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों के मुताबिक रात करीब नौ बजे गांव के अधिकांश घरों के लोग खाना खाकर सोने ही गए थे तभी अचानक लोगों को जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी। विस्फोट इतनी जोरदार थी कि दो किलोमीटर दूर तक के लोगों ने इसकी आवाज सुनी।
पुलिस इंस्पेक्टर का कहना है कि इस धमाके में दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एफएसएल टीम यह पता लगाने के लिए जांच करेगी कि धमाका किन कारणों से हुआ था।
#UPDATE 2 women and 2 kids died in the blast, bodies sent for post mortem. FSL team will investigate to find out what led to the blast, says a police inspector
— ANI (@ANI) March 28, 2021
इस घटना को लेकर गांव के कुछ लोगों का कहना है कि गैस सिलेंडर फटने से हादसा हुआ जबकि कुछ का कहना है कि विस्फोटक लगाकर घर को उड़ाया गया है। हालांकि अब पुलिस जांच के बाद ही वास्तविक कारण का पता लग पाएगा।