सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   gadhwa shruti mishra miss maharashtra first runner up goa competition jharkhand

Jharkhand News: श्रुति मिश्रा ने मिस महाराष्ट्र में जीता फर्स्ट रनर-अप का खिताब, झारखंड का नाम किया रोशन

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sat, 13 Dec 2025 07:30 PM IST
सार

झारखंड की गढ़वा निवासी 22 वर्षीय श्रुति मिश्रा ने गोवा में आयोजित मिस & मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘मिस महाराष्ट्र – फर्स्ट रनर-अप’ का खिताब अपने नाम किया।

विज्ञापन
gadhwa shruti mishra miss maharashtra first runner up goa competition jharkhand
श्रुति मिश्रा - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड की होनहार बेटी श्रुति मिश्रा (22 वर्ष) ने गोवा में आयोजित मिस & मिसेज महाराष्ट्र प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘मिस महाराष्ट्र – फर्स्ट रनर-अप’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि के साथ श्रुति ने न केवल स्वयं को, बल्कि पूरे झारखंड की प्रतिभाओं और रचनात्मकता को गौरवान्वित किया है।
Trending Videos


श्रुति वर्तमान में गढ़वा के उप विकास आयुक्त श्री पशुपतिनाथ मिश्रा की पुत्री हैं और मूल रूप से बोकारो स्टील सिटी, झारखंड से संबंध रखती हैं। वे पुणे में बीबीए एलएलबी की पढ़ाई कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने अतिरिक्त गतिविधियों, मंच कला और व्यक्तित्व विकास में विशेष रुचि दिखाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन कारा फाउंडेशन द्वारा किया गया, जिसकी संस्थापक ज़ोया सिराज शेख (Mrs Universe Runner-Up) हैं। प्रतियोगिता 28 नवंबर से 2 दिसंबर तक ताज विवांता, गोवा में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से अंतिम रूप से चयनित 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में एलेना मैक्सीमोवा (Mrs Universe 2022), हिना खान (बॉलीवुड अभिनेत्री) और ज़ोया सिराज शेख जैसी विशिष्ट हस्तियाँ उपस्थित रहीं। विशेष आकर्षण यह रहा कि हिना खान ने स्वयं मंच पर श्रुति मिश्रा को क्राउन पहनाया।

ये भी पढ़ें- Bihar News: सीएम नीतीश कुमार ने नवगठित तीन विभागों की जिम्मेदारी बांटी, जानिए किसके हिस्से में क्या आया?

श्रुति मिश्रा ने आत्मविश्वासपूर्ण मंच संचालन, संतुलित व्यक्तित्व, प्रभावशाली रैम्प वॉक और गरिमामयी प्रस्तुति के माध्यम से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। उनकी इस उपलब्धि ने गढ़वा, बोकारो और पूरे झारखंड के क्रिएटिव युवाओं को गर्व की अनुभूति कराई है।
श्रुति ने भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने तथा महिला सशक्तिकरण और शिक्षा से जुड़े सामाजिक कार्यों में योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है। बेटी की इस उपलब्धि पर उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा ने खुशी जाहिर की है। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों और परिचित लोगों ने श्रुति को बधाई दी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed