सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Girder of an under-construction bridge collapses in Jarkhand's Giridih news updates

Jharkhand Bridge Collapse: बिहार के बाद अब झारखंड में पुल ढहा, अरगा नदी पर बन रहा था; करीब 5.5 करोड़ थी लागत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: काव्या मिश्रा Updated Sun, 30 Jun 2024 02:47 PM IST
सार

बिहार में पुलों के लगातार धराशायी होने की खबर के बीच अब झारखंड में भी एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है। घटना शनिवार रात रांची से करीब 235 किलोमीटर दूर देवरी ब्लॉक में हुई। 

विज्ञापन
Girder of an under-construction bridge collapses in Jarkhand's Giridih news updates
निर्माणाधीन पुल गिरा - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के बाद अब झारखंड में भी एक निर्माणाधीन पुल गिर गया है। गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर भारी बारिश के चलते धंस गया, जिससे गार्डर टूटा और पुल जमींदोज हो गया।

Trending Videos


कोई हताहत नहीं
अधिकारी ने बताया कि फिलहाल किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। घटना शनिवार रात झारखंड की राजधानी रांची से करीब 235 किलोमीटर दूर देवरी ब्लॉक में हुई। डुमृटोला और करीपहरी गांवों को जोड़ने के लिए फतेहपुर-भेलावती मार्ग पर पुल का निर्माण किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

 


इतनी लागत से हो रहा था तैयार
वहीं, कुछ रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि पुल 5.5 करोड़ की लागत से बन रहा था 

पुल का निर्माण चल रहा
गिरिडीह के पथ निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता विनय कुमार ने बताया, 'पुल का निर्माण चल रहा है। शनिवार रात भारी बारिश के कारण पुल का गार्डर टूट गया, जिसकी वजह से एक खंभा झुक गया। ठेकेदार को हिस्से का पुनर्निर्माण करने के लिए कहा गया है। हालांकि उन्होंने पुल की परियोजना लागत के बारे में नहीं बताया।

एक सप्ताह पहले ही हुआ था काम
सूत्रों ने कहा कि पुल का निर्माण करीब पांच करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। यह झारखंड के गिरिडीह और बिहार के जमुई जिले के दूरदराज के गांवों को जोड़ेगा। एक अन्य इंजीनियर ने कहा कि गार्डर पर शटरिंग का काम एक हफ्ते पहले हुआ था और इसे मजबूत करने के लिए कम से कम 28 दिनों की आवश्यकता थी।

बिहार में हो रहीं लगातार घटनाएं
वहीं, बिहार मे पुल गिरने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। बीते 10-15 दिनों में बिहार में पांचवां पुल भरभराकर गिर गया था। ताजा मामला मधुबनी जिले के मधेपुर प्रखंड के भेजा कोशी बांध चौक से महपतिया मुख्य सड़क में ललवारही निकट का है। ग्रामीणों का कहना था कि गार्डर के लिए शटरिंग का काम चल रहा था। तभी भूतही बालन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ गया जिस वजह से पानी के तेज बहाव में गार्डर बह गया। ग्रामीणों का कहना था कि गार्डर गिरने की बात को लोगों ने समझा कि पुल गिर गया है।

मधेपुर प्रखंड के भूतही बालन नदी में अचानक  जलस्तरबढ़ गया है। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना था कि यह पूल नहीं बल्कि डायवर्सन था जो टूट गया।

2.98 करोड़ की लागत से बन रहा था पुल
2.98 करोड़ की लागत से यह पुल बनाया जा रहा था। चार पिलर के पुल में दो पिलरों के बीच बीम ढालने के लिए शटरिंग किया गया था। घटना के बाद जेई, एक्जीक्यूटिव और विभाग के सहायक अभियंता ने घटनास्थल का मुआयना किया था। कार्यपालक अभियंता ने पुल के संवेदक को पुल के पुनः निर्माण का आदेश दिया है। आदेश मिलने के बाद संवेदक ने पानी सूखने पर पुनः बीम के निर्माण करने की बात कही है ।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed