{"_id":"696882592c21592aed0217ba","slug":"gumla-jharkhand-pickup-van-truck-collision-deaths-injuries-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: गुमला में भीषण सड़क हादसा, पिक-अप वैन और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत और चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: गुमला में भीषण सड़क हादसा, पिक-अप वैन और ट्रक की टक्कर, तीन की मौत और चार घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुमला
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Thu, 15 Jan 2026 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड के गुमला जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पिक-अप वैन और ट्रक की जोरदार टक्कर से कई लोग घायल हो गए और तीन की मौत हो गई।
(प्रतीकात्मक फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के गुमला जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सुबह करीब 5.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग-43 पर भदगांव क्षेत्र, भरनो पुलिस थाना इलाके के पास हुआ।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, हादसे में तीन लोग मौके पर ही घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ गया। गुमला के एसपी हरिस बिन ज़मान ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि घायल दो लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RIMS) में रेफर किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि पिक-अप वैन में रांची से 'तिलकुट' बेचने वाले लोग यात्रा कर रहे थे, जिसे पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान की जा रही है।