Jharkhand Accident: सरायकेला में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक; युवक की मौत, बच्चा गंभीर घायल
Seraikela Accident: सरायकेला के कांड्रा में सड़क किनारे खड़े ट्रक से बाइक टकराने पर युवक की मौके पर मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हुआ। ट्रक पर संकेतक न होने से हादसा हुआ, पुलिस जांच में जुटी है।
विस्तार
सरायकेला जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र में चार्डी मोड़ से पहले एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सरायकेला की ओर से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।
पीछे से खड़े ट्रक में घुसी बाइक
जानकारी के अनुसार, बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे से टकरा गई। बताया गया कि ट्रक का टायर बदला जा रहा था और वह सड़क पर ही खड़ा था। अंधेरा होने के कारण और ट्रक पर पर्याप्त संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगे होने से बाइक सवार को समय रहते वाहन दिखाई नहीं दिया, जिससे जोरदार टक्कर हो गई।
पढ़ें- Jharkhand Blast: हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी में जोरदार धमाका, तीन लोगों की मौत; अफरातफरी के बीच पहुंची पुलिस
मौके पर युवक की मौत, बच्चा गंभीर रूप से घायल
हादसे में बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल बच्चे को मौके पर मौजूद संजय हांसदा, कालीचरण किस्कू और शिवचरण किस्कू की मदद से पीसीआर वाहन द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
मृतक की पहचान
मृतक की पहचान करनो कुंभकार के रूप में हुई है, जो नीमडीह थाना क्षेत्र के आदरडीह गांव का निवासी था। वह वर्तमान में बीरबांस में रहकर रामकृष्णा फॉर्जिंग में कार्यरत था। सूचना मिलते ही कांड्रा थाना की पुलिस और सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।