सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Politics Over Ansh-Anshika Recovery: Babulal Marandi says Bajrang Dal found children police only taking credit

अंश-अंशिका की बरामदगी पर सियासत: 'बजरंग दल ने ढूंढे बच्चे, पुलिस केवल श्रेय ले रही है', बोले बाबूलाल मरांडी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: राँची ब्यूरो Updated Wed, 14 Jan 2026 09:11 PM IST
विज्ञापन
सार

Ranchi News: अंश और अंशिका की बरामदगी के बाद बाबूलाल मरांडी ने पुलिस पर श्रेय लेने का आरोप लगाया। उन्होंने बजरंग दल कार्यकर्ताओं की भूमिका को निर्णायक बताया और मुख्यमंत्री से असली नायकों को सम्मान देने की मांग की।

Politics Over Ansh-Anshika Recovery: Babulal Marandi says Bajrang Dal found children police only taking credit
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रांची में लापता अंश और अंशिका की सकुशल बरामदगी को लेकर सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर भाजपा के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पुलिस की भूमिका को लेकर तीखा बयान दिया है। उन्होंने बच्चों की बरामदगी को राहतपूर्ण बताते हुए इस पूरे मामले में श्रेय को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

Trending Videos

 
पुलिस की मेहनत स्वीकार, अंतिम भूमिका पर आपत्ति
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले 12 दिनों से पुलिस ने लगातार मेहनत की और दिन-रात किए गए प्रयासों से यह मामला गांव-गांव तक पहुंचा। आम लोग भी बच्चों की तलाश में जुटे, लेकिन सच्चाई यह है कि अंततः बच्चों को सकुशल ढूंढने का कार्य बजरंग दल के युवाओं ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बजरंग दल कार्यकर्ताओं का नाम लेकर सराहना
उन्होंने कहा कि रामगढ़ के चितरपुर निवासी बजरंग दल कार्यकर्ता सचिन प्रजापति, डब्लू साहु, सन्नी और उनके साथियों ने साहस और तत्परता के साथ बच्चों को बरामद किया। मरांडी के अनुसार उपलब्ध तस्वीरें स्वयं इस बात की गवाही देती हैं कि वास्तविक भूमिका किसकी रही।
 
प्रेस कॉन्फ्रेंस पर उठाए सवाल
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी पीठ थपथपा ली, लेकिन जिन युवाओं ने बच्चों को ढूंढ निकाला, उनके योगदान का उल्लेख तक नहीं किया गया। उन्होंने आशंका जताई कि अब श्रेय लेने की होड़ मच सकती है और असली नायक उपेक्षित रह जाएंगे।

पढ़ें- Jharkhand: अंश-अंशिका का अपहरण किसने किया था? रांची में आंदोलन के बाद बरामद बच्चों के साथ दो गिरफ्तार
 
सम्मान की मांग और चेतावनी
मरांडी ने कहा कि पुलिस को चाहिए कि वह अपनी भूल सुधारे और इन युवाओं को बुलाकर सम्मानित करे, ताकि समाज के लोग आगे भी मदद के लिए प्रेरित हों। उन्होंने दूसरों की मेहनत को अपने नाम करने की प्रवृत्ति को ‘दलाल संस्कृति’ बताया।
 
मुख्यमंत्री पर भी की टिप्पणी
मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए मरांडी ने कहा कि प्रशासन की प्रशंसा में की गई बातें सही जानकारी के अभाव में प्रतीत होती हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से सोशल मीडिया पोस्ट में संशोधन कर असली नायकों को सम्मान देने की मांग की, अन्यथा व्यवस्था को संवेदनहीन माना जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed