{"_id":"62734dd78d57c24c92448b7a","slug":"infant-bitten-by-rats-in-giridih-govt-hospital-in-jharkhand-probe-ordered","type":"story","status":"publish","title_hn":"झारखंड: गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में चूहे का आतंक, तीन दिन की नवजात बच्ची को बुरी तरह काटा, जांच के आदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झारखंड: गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में चूहे का आतंक, तीन दिन की नवजात बच्ची को बुरी तरह काटा, जांच के आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गिरिडीह
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 05 May 2022 09:38 AM IST
विज्ञापन
सार
अस्पताल में एक महिला ने बताया कि चूहे ने उसके तीन दिन की नवजात बच्ची को बुरी तरह से कुतर दिया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई है।

चूहा
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के गिरिडीह के सरकारी अस्पताल में चूहे का आतंक इस कदर है कि वे नवजात बच्चों को भी काटने से बाज नहीं आ रहे हैं। अस्पताल में एक महिला ने बताया कि चूहे ने उसके तीन दिन की नवजात बच्ची को बुरी तरह से कुतर दिया जिसके बाद उसकी हालत गंभीर हो गई है। वही घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रबंधन ने दो नर्सों को निकाल दिया गया और मामले की जांच के लिए एक पैनल का गठन किया है।

Trending Videos
मां ममता देवी बोली-मैं डर गई थी
मां ममता देवी ने कहा कि जब वह गिरिडीह अस्पताल के मॉडल मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) वार्ड में अपने नवजात शिशु को देखने गई तो उसके घुटने पर चूहों द्वारा कुतरने से गहरा घाव हो गया था। ममता देवी ने कहा कि बच्ची के घुटने पर घाव देखकर मैं डर गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बच्ची का जन्म 29 अप्रैल को हुआ था लेकिन पीलिया से संक्रमित थी
बच्ची का जन्म 29 अप्रैल को हुआ था और उसे एमसीएच में भर्ती कराया गया था क्योंकि उसे जन्म के बाद सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। उसने कहा कि ड्यूटी पर मौजूद नर्स ने उसे बताया था कि शिशु पीलिया से संक्रमित है। नर्स ने बच्ची को बेहतर अस्पताल में भर्ती कराने की भी सलाह दी थी।
डॉक्टर के खिलाफ होगी कार्रवाई: उपायुक्त
गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लाकड़ा ने कहा कि गिरिडीह सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई के लिए झारखंड स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र भेजा गया है।