सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: 12th pass students will get a chance to make a career in the IT sector

Jharkhand: 12वीं पास छात्रों को मिलेगा आईटी सेक्टर में करियर बनाने का मौका, HCL टेक व राज्य सरकार में हुआ करार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Wed, 18 Jun 2025 06:57 PM IST
सार

Jharkhand: मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है, जिसके तहत बिना किसी गारंटी के छात्रों को 15 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है।

विज्ञापन
Jharkhand: 12th pass students will get a chance to make a career in the IT sector
सीएम हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग और एचसीएल टेक के बीच एक खास समझौता (MoU) हुआ है। इस करार के तहत "टेक बी" नामक एक नया प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जो 12वीं पास छात्रों को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र में प्रशिक्षण देगा और उन्हें नौकरी तथा आगे की पढ़ाई का मौका भी मिलेगा।

Trending Videos

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि जो भी कंपनी या संस्था राज्य के युवाओं को तकनीकी शिक्षा और रोजगार देने की पहल करेगी, उसे सरकार का पूरा सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि झारखंड के युवाओं में बहुत हुनर और क्षमता है, बस उन्हें सही दिशा दिखाने की जरूरत है।

विज्ञापन
विज्ञापन

टेक बी प्रोग्राम: करियर की नई राह
“टेक बी” कार्यक्रम छात्रों को 12वीं के बाद ही आईटी क्षेत्र से जोड़ने का अवसर देगा। इसमें सफल होने के बाद छात्रों को न केवल नौकरी मिलेगी बल्कि उच्च शिक्षा के लिए भी सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में इस कार्यक्रम की जानकारी छात्रों तक ज़रूर पहुंचाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा इसका लाभ ले सकें।

गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना का भी ज़िक्र
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है, जिसके तहत बिना किसी गारंटी के छात्रों को 15 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है। यह योजना इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट या किसी अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई के लिए है।


पढ़ें: नक्सली कैंप से 14 आईईडी और विस्फोटक बरामद, सभी विस्फोटक उपकरणों को किया गया निष्क्रिय

सरकार का संकल्प: हर युवा को अवसर
मुख्यमंत्री ने दोहराया कि उनकी सरकार राज्य के युवाओं को बेहतर शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण और रोजगार देने के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि कोई भी बच्चा सिर्फ पैसों की कमी की वजह से अपने सपनों से दूर न रह जाए।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस मौके पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह, शिक्षा परियोजना के निदेशक शशि रंजन और एचसीएल टेक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुब्बारमण बालासुब्रमण्यम भी शामिल थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed