सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: Akhilesh Yadav paid tribute to late Shibu Soren After reaching nemra village

Jharkhand: नेमरा गांव पहुंचे अखिलेश यादव, दिवंगत शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि; सीएम हेमंत सोरेन से भी मिले

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Tue, 12 Aug 2025 05:29 PM IST
सार

Jharkhand: अखिलेश यादव ने कहा कि शिबू सोरेन जी आदिवासियों के सबसे बड़े नेता थे, जिन्होंने अपने संघर्ष और आंदोलन के  बल पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्हें विरासत में कुछ भी नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए पूरी जिंदगी लड़ाई लड़ी।

विज्ञापन
Jharkhand: Akhilesh Yadav paid tribute to late Shibu Soren After reaching nemra village
सीएम सोरेन व उनकी पत्नी से मिले अखिलेश यादव - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को विशेष विमान से लखनऊ से रांची पहुंचे। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्होंने मीडिया से बातचीत की और दिवंगत शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Trending Videos


अखिलेश यादव ने कहा कि शिबू सोरेन जी आदिवासियों के सबसे बड़े नेता थे, जिन्होंने अपने संघर्ष और आंदोलन के बल पर लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। उन्हें विरासत में कुछ भी नहीं मिला था, लेकिन उन्होंने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए पूरी जिंदगी लड़ाई लड़ी। ऐसे नेता इतिहास में बहुत कम मिलते हैं। आदिवासियों की संस्कृति, भाषा और पहचान को बचाने में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अपने पिता से विचारधारा और संघर्ष की विरासत मिली है और विश्वास है कि हेमंत इस विरासत को आगे बढ़ाएंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: एनकाउंटर में ढेर हुआ भाजपा नेता सूर्या हांसदा, पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश में गई जान

सीएम सोरेन से मिले
एयरपोर्ट से अखिलेश यादव सड़क मार्ग से सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पैतृक गांव नेमरा पहुंचे। वहां उन्होंने दिवंगत नेता की प्रतिमा और समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया और सीएम हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी समेत अन्य परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर उनके साथ झारखंड के मंत्री संजय प्रसाद यादव, सपा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, वरिष्ठ नेता राम प्रसाद गोप, कांग्रेस नेता बंधु तिर्की, मनोज मिर्धा समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


राजनीतिक बयान और एसआईआर पर प्रतिक्रिया
वही, एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार और भाजपा पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एसआईआर को इस देश में लागू नहीं होने देंगे। पूरा विपक्ष इसके खिलाफ है। भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं। एसआईआर के जरिए भाजपा वोट की चोरी कराती है। पहले वे हकमारी करते थे, अब मारपीट भी कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। यूपी के फतेहपुर की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों से ली गई विभाजनकारी विचारधारा पर काम करती है और समाज को बांटने का काम करती है। उनका कहना था कि भाजपा का असली मकसद नफरत फैलाना और लोगों को आपस में लड़ाना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed