{"_id":"68efd0d2cc6d7707cd075aa6","slug":"jharkhand-bypoll-bjp-bets-on-babulal-hemant-soren-fields-somesh-in-ghatsila-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand Bypoll: भाजपा ने बाबूलाल पर खेला दांव, हेमंत सोरेन ने घाटशिला में उतारा सोमेश को; उपचुनाव रोचक हुआ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand Bypoll: भाजपा ने बाबूलाल पर खेला दांव, हेमंत सोरेन ने घाटशिला में उतारा सोमेश को; उपचुनाव रोचक हुआ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:20 PM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand: भाजपा संगठन ने बाबूलाल के नाम पर मुहर लगाते हुए साफ संकेत दिया है कि पार्टी इस उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। पिछली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के रामदास सोरेन ने बाबूलाल को हराया था।

झारखंड उपचुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस बार सोमेश सोरेन को मैदान में उतारा है। झामुमो के इस फैसले के साथ ही उपचुनाव का मुकाबला दिलचस्प हो गया है, क्योंकि भाजपा पहले ही बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। झामुमो ने सोमेश सोरेन पर भरोसा जताते हुए कहा है कि वे संगठन के मजबूत कार्यकर्ता हैं और घाटशिला क्षेत्र की जनता से उनका गहरा जुड़ाव है। पार्टी को उम्मीद है कि वे इस बार मतदाताओं के बीच विकास, पहचान और जनसंपर्क के मुद्दे पर जीत दर्ज करेंगे।

Trending Videos
झारखंड की सियासत में एक बार फिर घाटशिला विधानसभा सीट सुर्खियों में है। भारतीय जनता पार्टी ने आगामी उपचुनाव के लिए पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। बाबूलाल इससे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, हालांकि जीत अब तक उनसे दूर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढ़ें: दिल दहला देने वाला मामला, मां-बेटे 15 महीने बनाया बंधक, जानें कैसे पुलिस ने किया रेस्क्यू
भाजपा संगठन ने बाबूलाल के नाम पर मुहर लगाते हुए साफ संकेत दिया है कि पार्टी इस उपचुनाव में पूरी ताकत झोंकने के मूड में है। पिछली बार झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के रामदास सोरेन ने बाबूलाल को हराया था। वर्ष 2019 के चुनाव में रामदास को 98,356 वोट, जबकि बाबूलाल को 75,910 वोट मिले थे।
चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीखें तय कर दी हैं। 11 नवंबर 2025 को मतदान होगा और 14 नवंबर को मतगणना की जाएगी।