{"_id":"68ef308616b25b7da3002835","slug":"shocking-case-of-mother-son-being-held-hostage-for-15-months-in-bokaro-accused-arrested-2025-10-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: दिल दहला देने वाला मामला, मां-बेटे 15 महीने बनाया बंधक, जानें कैसे पुलिस ने किया रेस्क्यू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: दिल दहला देने वाला मामला, मां-बेटे 15 महीने बनाया बंधक, जानें कैसे पुलिस ने किया रेस्क्यू
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Wed, 15 Oct 2025 10:56 AM IST
विज्ञापन
सार
बोकारो के सेक्टर-6डी में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां सीता देवी (70) और उनके बेटे संतोष सिंह (48) को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखा गया।

बोकारो में मां-बेटे को 15 महीने तक बंधक बनाने का चौंकाने वाला मामला आया सामने
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बोकारो शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सेक्टर-6डी स्थित एक क्वार्टर में एक मां और उसके बेटे को करीब 15 महीने तक बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि रविवार को सेक्टर-6 क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर-3डी निवासी अशोक सिंह ने सेक्टर-6डी के मकान में संतोष सिंह (48) और उनकी मां सीता देवी (70) को पिछले 15 महीनों से बंद कर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: सीएम हाउस पर प्रदर्शन कर रहे JDU विधायक गोपाल मंडल को सुरक्षा कर्मियों ने उठाया, बोले- टिकट मिलेगा
पुलिस के अनुसार, जब मां-बेटे को मुक्त कराया गया तो वे बेहद कमजोर हालत में थे और बोलने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अशोक सिंह और संतोष सिंह के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते अशोक सिंह ने दोनों को अपने क्वार्टर में कैद कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी अशोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है, जो पूरे घटनाक्रम की तह तक जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पिछले कई महीनों से उस घर में अकेला रहता था और किसी को अंदर आने नहीं देता था। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अन्य लोग भी इस घटना में शामिल पाए जाते हैं, तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Trending Videos
डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि रविवार को सेक्टर-6 क्षेत्र से सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर-3डी निवासी अशोक सिंह ने सेक्टर-6डी के मकान में संतोष सिंह (48) और उनकी मां सीता देवी (70) को पिछले 15 महीनों से बंद कर रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: सीएम हाउस पर प्रदर्शन कर रहे JDU विधायक गोपाल मंडल को सुरक्षा कर्मियों ने उठाया, बोले- टिकट मिलेगा
पुलिस के अनुसार, जब मां-बेटे को मुक्त कराया गया तो वे बेहद कमजोर हालत में थे और बोलने में कठिनाई महसूस कर रहे थे। उन्हें तुरंत बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि अशोक सिंह और संतोष सिंह के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते अशोक सिंह ने दोनों को अपने क्वार्टर में कैद कर रखा था।
पुलिस ने आरोपी अशोक सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है, जो पूरे घटनाक्रम की तह तक जाएगी। स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पिछले कई महीनों से उस घर में अकेला रहता था और किसी को अंदर आने नहीं देता था। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि अन्य लोग भी इस घटना में शामिल पाए जाते हैं, तो सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।