सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand: CM Soren gave an emotional message from the revolutionary land of Nemra

Jharkhand: नेमरा की क्रांतिकारी भूमि से CM सोरेन ने दिया भावुक संदेश, कहा- 'इस भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूं'

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Thu, 07 Aug 2025 03:20 PM IST
सार

Jharkhand: मुख्यमंत्री ने कहा कि नेमरा की यह वीर भूमि, जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों के साथ मिलकर हर क्रांतिकारी कदम और बलिदान की गूंज को आज भी संजोए हुए है। यहां की मिट्टी में संघर्ष की खुशबू और आत्मबलिदान की चेतना समाई हुई है। इस भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूँ। 

विज्ञापन
Jharkhand: CM Soren gave an emotional message from the revolutionary land of Nemra
हेमंत सोरेन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इन दिनों रामगढ़ जिले के नेमरा गांव में हैं, जहां वे अपने पिता, झारखंड आंदोलन के प्रणेता और तीन बार के मुख्यमंत्री रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन के अंत्येष्टि अनुष्ठानों में शामिल हो रहे हैं। पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार मुख्यमंत्री को आगामी नौ दिनों तक नेमरा में ही रहना होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नेमरा की पावन धरती को "क्रांति की जननी" बताते हुए उसे नमन किया। उन्होंने कहा कि यह वही भूमि है जहां उनके पूर्वजों ने शोषण, अन्याय और दमन के खिलाफ संघर्ष की चिंगारी जलाई। यह गांव उनके दादा सोना सोबरन मांझी की शहादत और उनके पिता शिबू सोरेन के असाधारण संघर्ष का साक्षी रहा है।

Trending Videos


मुख्यमंत्री ने कहा कि नेमरा की यह वीर भूमि, जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों के साथ मिलकर हर क्रांतिकारी कदम और बलिदान की गूंज को आज भी संजोए हुए है। यहां की मिट्टी में संघर्ष की खुशबू और आत्मबलिदान की चेतना समाई हुई है। इस भूमि को मैं शत-शत नमन करता हूँ।
विज्ञापन
विज्ञापन


पढ़ें: ईडी की रांची में बड़ी कार्रवाई, एक साथ छह ठिकानों पर छापेमारी

उन्होंने लिखा कि झारखंड राज्य की स्थापना और आदिवासी अस्मिता की रक्षा में शिबू सोरेन जी का योगदान अविस्मरणीय रहेगा। वे न केवल एक राजनेता, बल्कि जनआंदोलन के प्रतीक थे।
मुख्यमंत्री ने वीर शहीद सोना सोबरन मांझी और दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें! झारखंड निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें! सीएम हेमंत सोरेन का यह पोस्ट भावनाओं से परिपूर्ण श्रद्धांजलि भी है और क्रांतिकारी विरासत के प्रति उनकी निष्ठा भी है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed