Jharkhand: सीएम सोरेन ने PGT शिक्षकों को नियुक्ति पत्र और टॉपर्स को दिया सम्मान, सांसद महुआ माजी भी रहीं मौजूद
Jharkhand: मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग दे रही है, जिसमें आर्थिक सहायता से लेकर लैपटॉप और मोबाइल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने घोषणा की कि अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्राओं को भी प्रवेश मिलेगा।
विस्तार
झारखंड के प्रोजेक्ट भवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीजीटी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा और 10वीं व 12वीं के टॉपर छात्रों को मेधा सम्मान से नवाजा। इस मौके पर छात्रों को स्कूटी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया गया। साथ ही, झारखंड अकादमिक काउंसिल (जैक) के अलावा अन्य बोर्डों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को हर संभव सहयोग दे रही है, जिसमें आर्थिक सहायता से लेकर लैपटॉप और मोबाइल जैसी सुविधाएं शामिल हैं। उन्होंने घोषणा की कि अब नेतरहाट आवासीय विद्यालय में छात्राओं को भी प्रवेश मिलेगा। सीएम ने यह भी बताया कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जो छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश में पढ़ाई की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा कि अगर बच्चे सफलता की ओर एक कदम बढ़ाएंगे, तो सरकार उन्हें दस कदम आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
पढ़ें; JJMP के 9 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण, अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी; जानें
कार्यक्रम में नव-नियुक्त पीजीटी शिक्षकों, गणित और विज्ञान विषय के सहायक आचार्यों तथा लैब सहायकों को भी नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस अवसर पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री संजय प्रसाद यादव भी मौजूद रहे।