{"_id":"62c919e797e7ab3b6d7932d2","slug":"jharkhand-maoist-wanted-in-murder-of-pakur-sp-amarjeet-balihar-arrested-a-reward-of-25-lakhs-was-absconding-since-2013","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: पाकुर के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में वांछित माओवादी गिरफ्तार, 25 लाख का इनामी 2013 से फरार था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: पाकुर के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में वांछित माओवादी गिरफ्तार, 25 लाख का इनामी 2013 से फरार था
पीटीआई, गिरिडीह
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sat, 09 Jul 2022 11:32 AM IST
सार
गिरफ्तार माओवादी की पहचान नंदलाल सोरेन उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा, उर्फ विजय दा के रूप में हुई। वह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी (CPI Maoist) का सदस्य है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। उसने पाकुर के एसपी अमरजीत बलिहार की हत्या में वांछित एक माओवादी को गिरफ्तार कर लिया। उसे राज्य के गिरिडीह जिले से दबोचा गया। उस पर 25 लाख रुपये का इनाम था।
Trending Videos
गिरफ्तार माओवादी की पहचान नंदलाल सोरेन उर्फ हितेश उर्फ पवित्र दा, उर्फ विजय दा के रूप में हुई। वह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी (CPI Maoist) का सदस्य है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों की एक टीम ने पीरटांड थाना क्षेत्र के कोडाडीह गांव में छापा मारा और एसपी की हत्या के आरोपी नंदलाल सोरेन को गिरफ्तार कर लिया। 55 वर्षीय सोरेन 30 से अधिक मामलों में वांछित है।
2014 के लोकसभा चुनाव के वक्त भी किया था हमला
सोरेन 2013 में एसपी बलिहार और अन्य पुलिस कर्मियों की घात लगाकर हत्या करने और 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान हमला कर छह मतदान और पुलिस कर्मियों की हत्या और उनके आग्नेयास्त्रों को लूटने में वांछित था। सोरेन को पहले कभी जेल नहीं हुई, लेकिन उसकी पत्नी और साथी माओवादी चांदमुनि मुर्मू दुमका जेल में तीन मामलों में बंद है।
भतीजे चमन उर्फ लंबू पर भी 25 लाख का इनाम
माओवादी नंदलाल सोरेन का भतीजा चमन उर्फ लंबू भी वांछित नक्सली है। वह पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा इलाके में सक्रिय है और उसके सिर पर 25 लाख रुपये का इनाम है। सोरेन के दस्ते के सदस्य प्रशांत मांझी, सुधीर किस्कू उर्फ सुलेमान और प्रभा दी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।