{"_id":"61ece02079534203040e0268","slug":"jharkhand-naxalites-blew-up-a-bridge-over-the-river-in-giridih","type":"story","status":"publish","title_hn":"नक्सलियों का तांडव: झारखंड में विस्फोटक बांध कर उड़ाया नदी पर बना पुल, पर्चे फेंककर की यह मांग ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नक्सलियों का तांडव: झारखंड में विस्फोटक बांध कर उड़ाया नदी पर बना पुल, पर्चे फेंककर की यह मांग
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sun, 23 Jan 2022 10:28 AM IST
सार
गिरीडीह जिले में पिछले दो से तीन सालों में नक्सली गतिविधि काफी बढ़ गई है। नक्सलियों ने 22 जनवरी को नदी पर बना एक पुल और मोबाइल टॉवर उड़ा दिया।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के गिरीडीह जिले में नक्सलियों का तांडव जारी है। ताजा जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने यहां पर एक पुल और मोबाइल टॉवर को विस्फोटक से उड़ा दिया। पुलिस ने बताया कि यह बीती रात करीब दो से ढाई बजे के बीच की घटना है, जब नक्सलियों ने सिंदवरिया पंचायत की बराकर नदी पर बने पुल को डेटोनेटर लगाकर उड़ा दिया। इसके अलावा बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एक मोबाइल टॉवर को भी नुकसान पहुंचाया है।
Trending Videos
विस्फोट के बाद छोड़े पर्चे
पुल को उड़ाए जाने से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो चुका है। नक्सलियों ने विस्फोट के बाद पर्चे भी छोड़े हैं। इसमें लिखा है कि गिरफ्तार नक्सली प्रशांत बोस ओर उसकी पत्नी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। इसके अलावा 21 जनवरी से 26 जनवरी तक प्रतिरोध मार्च को सफल बनाने की मांग की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक दिन पहले भी किया था ब्लास्ट
पुलिस ने मुताबिक नक्सलियों ने एक दिन पहले दो जगहों पर विस्फोट करके मोबाइल टॉवर को भी उड़ा दिया था।